बाउंस इन्फिनिटी ने किया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तारीख का खुलासा
हाइलाइट्स
बेंगलुरु की स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस कंपनी, बाउंस अगले महीने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. बाउंस इन्फिनिटी को 2 दिसंबर, 2021 को लॉन्च किया जाएगा, और बुकिंग उसी दिन से ₹ 499 की टोकन राशि देकर की जा सकती है. बाउंस ने यह भी बताया कि नए इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी. यहां स्कूटर एथर 450 रेंज, ओला S1, बजाज चेतक, TVS आईक्यूब और इस सेगमेंट में आने वाले स्कूटरों को टक्कर देगा.
यह भी पढ़ें: कोमाकी जल्द ही बाज़ार में पेश करेगी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के अलावा बाउंस ग्राहकों के लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी लगाएगी. स्कूटर को एक वैकल्पिक बैटरी पैक के साथ बेचा जाएगा. कंपनी का कहना है कि स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया जाएगा, जिसे चार्जिंग के लिए घर या ऑफ़िस में ले जाया जा सकेगा. बाउंस का कहना है कि वैकल्पिक बैटरी पैक पारंपरिक पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में लागत को 40 प्रतिशत तक कम कर देगा.
22 मोटर्स में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद बाउंस ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश किया था. आगामी ई-स्कूटर का निर्माण राजस्थान के 22मोटर्स के भिवाड़ी प्लांट में किया जाएगा. इस प्लांट में प्रति वर्ष 1,80,000 स्कूटरों को बनाने की क्षमता है. बाउंस ने अगले साल ईवी कारोबार में और निवेश के लिए 100 मिलियन डॉलर अलग से रखे हैं. कंपनी भविष्य में अपना दूसरा प्लांट दक्षिण भारत में कहीं स्थापित करने की योजना बना रही है.
Last Updated on November 24, 2021