रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 BS6 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 1.65 लाख
हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड ने भारत में BS6 इंजन वाली क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 65 हज़ार रुपए रखी गई है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक कंपनी की कुल बिक्री में बड़ा योगदान देती है, लेकिन बदलाव के मामले में कंपनी ने इसे सिर्फ BS6 इंजन से लैस किया है. क्लासिक 350 की नई जनरेशन अभी उत्पादन के दौर में है, लेकिन इसे 2020 के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है. क्लासिक 350 के ABS वाले BS4 मॉडल की तुलना में BS6 मॉडल लगभग 11,000 रुपए महंगा है. रॉयल एनफील्ड इन बाइक्स को दो नई कलर स्कीम्स - स्टेल्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक में उपलब्ध कराएगी.
रॉयल एनफील्ड ने BS6 मॉडल क्लासिक 350 को इलैक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजैक्शन दिया है जो अब ज़्यादा रिफाइंड होगा. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि बेहतर पावर डिलिवरी के हिसाब से इस इंजन को ट्यून किया गया है. रॉयल एनफील्ड ने बाइक की बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी हैं. 2020 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नए स्टाइलिश बॉडी डीकल्स के अलावा पिछले मॉडल की तुलना लगभग समान ही है. ये मॉडल्स सामान्य तौर पर अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आएंगे, वहीं कंपनी मोटरसाइकल के दूसरे मॉडल को स्पोक व्हील्स देगी. इसके अलावा कंपनी ने दोनों मॉडल्स में सामान्य तौर पर एबीएस उपलब्ध कराया है.
ये भी पढ़ें : जावा पेराक बॉबर मोटरसाइकल की बुकिंग्स भारत में शुरू, अप्रैल 2020 से मिलेगी डिलिवरी
ये बाइक दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल ABS के साथ आई है, वहीं अगले हिस्से में ट्विन फोर्क और पिछले हिस्से में शॉक अबज़ॉर्वर्स लगाए गए हैं. इसके अलावा बाइक में सामान्य हैडलैंप्स के साथ हैलोजेन लाइट्स और समान टेललैंप्स के साथ सिग्नेचर टू-पीस सीट लगी है. 2020 रॉयल एनफील्ड में BS6 मानकों वाला 346cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है. ये इंजन 19.8 बीएचपी पावर और 28 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.