carandbike logo

carandbike अवार्ड्स 2022: परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर बनी BMW M340i

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car and Bike Awards 2022: BMW M340i is Performance Car of The Year
M340i एक पूर्ण M कार नहीं, लेकिन इसने मर्सिडीज-AMG E63, ऑडी RS5 स्पोर्टबैक जैसे महंगे और अधिक शक्तिशाली मॉडलों से मुकाबला किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2022

हाइलाइट्स

    BMW M340i कारएंडबाइक की 2022 की परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर बन गई है. एक पूर्ण M कार के लिए यह गलत नहीं होना चाहिए लेकिन यह कार M3 से काफी अलग है. M340i स्टैंडर्ड 330i और M3 के बीच के फासले को कम करने वाला 3 सीरीज का M परफॉर्मेंस वेरिएंट है. M340i को अधिक S5 स्पोर्टबैक के खिलाफ जाने के साथ-साथ मर्सिडीज-AMG E63, मर्सिडीज-AMG A45 और ऑडी RS5 जैसी परफॉर्मेंस कारों का भी मुकाबला करना पड़ा.

    यह भी पढ़ें: carandbike अवार्ड्स 2022: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन बनी प्रीमियम सेडान ऑफ द ईयर

    kor6bjl8कार 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 4 सेकंड का समय लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.

    पिछले साल मार्च में लॉन्च हुई M340i, BMW के परिचित 3.0-लीटर इन-लाइन छह टर्बो-पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है जो 382 bhp और 500 Nm टार्क बनाने के लिए 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से सभी चार पहियों को ताकत भेजता है. स्टैंडर्ड 3 सीरीज़ की तुलना कैबिन में केवल कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं. M340i की कीमत वर्तमान में ₹ 64.90 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है. BMW स्थानीय रूप से भारत में परफॉर्मेंस सेडान को असेंबल करती है. कार 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 4 सेकंड का समय लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल