carandbike Awards 2021: एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस बाइक ऑफ दी ईयर का मुकाबला

हाइलाइट्स
भारतीय बाज़ार में 200-250 सीसी सेगमेंट अपनी अलग जगह बना चुका है. यहां बिक्री का आंकड़ा भले ही 125-160 सीसी मोटरसाइकिल जैसा ना हो, लेकिन पिछले 5 साल में यह सेगमेंट खासा फला-फूला है. इस साल एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस बाइक के सभी प्रतिभागी एक ही जैसे हैं और मूल 250 सीसी इंजन के साथ आते हैं, इनमें बजाज डॉमिनार 250, हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 शामिल हैं. तीनों मोटरसाइकिल ताकत में एक जैसी ज़रूर हैं, लेकिन इन तीनों का अपना अलग अंदाज़ और मिज़ाज है. तो चलिए इस खबर में इन कार एंड बाइक एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस बाइक ऑफ दी ईयर के मुकाबले के बारे में आपको बताते हैं.
बजाज डॉमिनार 250
मोटरसाइकिल डॉमिनार 400 का छोटा रूप है जिसमें केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया इंजन लगा हैबजाज ऑटो की डॉमिनार 250 को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.66 लाख है. बजाज ऑटो की यह मोटरसाइकिल डॉमिनार 400 का छोटा रूप है जिसमें केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया इंजन लगा है. 248.8सीसी का ये सिंगल-सिलेंडर इंजन 26 बीएचपी पावर और23.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस ठै6 इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है. बजाज ऑटो का दावा है कि डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 किमी/घंटा है और 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 10.5 सेकंड लगता है.
कंपनी ने इस BS6 इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया हैबजाज डॉमिनार 250 के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में 300एमएम डिस्क के साथ पिछले व्हील में 230एमएम डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, इसके साथ ही कंपनी ने डुअल-चैनल एबीएस भी नई बाइक में उपलब्ध कराया है. बाइक के फ्यूल टैंक पर सेंकेडरी डिस्प्ले लगाया गया है जिसमें समय, गियर पोज़िशन और ट्रिप की जानकारी मिलती है. बजाज डॉमिनार 250 में फुल एलईडी हैडलैंप के साथ ऑटो हैडलैंप फीचर और ट्विन-बैरल एग्ज़्हॉस्ट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी बनाते हैं.
ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021 : कौन बनेगी प्रिमियम मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर
हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250
स्वार्टपिलेन 250 अर्बन स्क्रैंबलर डिज़ाइन की मोटरसाइकिल हैहुस्कवार्ना ने स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 को फरवरी 2020 में लॉन्च किया था जिनकी एक्सशोरूम कीमत अब 1,84,768 रुपए हो गई है. दोनों बाइक्स केटीएम ड्यूक 250 पर आधारित हैं और इंजन भी समान ही लगाया गया है, इसके अलावा चेसिस भी केटीएम ड्यूक 250 से लिया गया है. स्वार्टपिलेन 250 अर्बन स्क्रैंबलर डिज़ाइन की मोटरसाइकिल है जिसे 21वीं सदी के हिसाब से तैयार किया गया है. स्वार्टपिलेन 250 नाम का मतलब काला तीर है जो स्वीडिश भाषा से लिया गया है और इस बाइक को स्क्रैंबलर डिज़ाइन के साथ अधिक अपराइट स्टैंस दिया गया है जिसे डुअल स्पोर्ट टायर्स और सम्प गार्ड के साथ पेश किया गया है.
हुस्कवार्ना विटपिलेन 250
विटपिलेन 250 का अर्थ स्वीडिश भाषा में सफेद तीर से हैनई हुस्क्वार्ना विटपिलेन 250 बाइक को निओ-रेट्रो डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है जिसे विटपिलेन 250 का अर्थ स्वीडिश भाषा में सफेद तीर से है और इसे कैफे रेसर से प्रेरित डिज़ाइन पर बनाया गया है. बाइक के साथ रेट्रो स्टाइल का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है जिसकी अंडरपिनिंग्स केटीएम 250 ड्यूक से ली गई है और इसे ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है. हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 में 248सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 9000 आरपीएम पर 30 बीएचपी पावर और 7500 आरपीएम पर 24 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों हुस्क्वार्ना बाइक्स के साथ 43एमएम का अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.


































