carandbike अवार्ड्स 2022: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन बनी प्रीमियम सेडान ऑफ द ईयर
हाइलाइट्स
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन को 2022 कारएंडबाइक प्रीमियम सेडान ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. यह मौजूदा 3 सीरीज सेडान का लंबा व्हीलबेस वाला वेरिएंट है और भारत इसके राइट हैंड ड्राइव मॉडल को पाने वाला पहला बाजार है. कार में खास ध्यान देने वाला बदलाव इसके केबिन में है, खासतौर पीछे की सीटों पर जहां अब अतिरिक्त स्पेस मिलता है. कार ने बीएमडब्ल्यू इंडिया के लाइन-अप में 3GT की जगह ली है. 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन को इस खिताब के साथ वॉल्वो एस60 से मुकाबला करना था.
इंजन की बात करें तो आपको इसमें 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं जो 254 बीएचपी और 187 बीएचपी की ताकत उत्पन्न करते हैं. दोनों इंजन 400 एनएम का पीक टॉर्क भी बनाते हैं और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. कार को दो वेरिएंट्स - लक्ज़री लाइन और एम स्पोर्ट में पेश किया गया है, और इनकी कीमतें रु 53 लाख से लेकर रु 55.50 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक है.
Last Updated on March 17, 2022