लॉगिन

carandbike अवार्ड्स 2022: व्यूअर्स च्वाइस स्कूटर ऑफ द ईयर बना अप्रिलिया SXR 125

अप्रिलिया एसएक्सआर 125 को कंपनी ने भारत में बीते वर्ष लॉन्च किया था, कंपनी के इस स्कूटर को भारतीय दर्शकों ने खूब सराहा है. जिसके चलते अप्रिलिया कारैंडबाइक व्यूअर्स च्वाइस स्कूटर ऑफ द ईयर बनने में कामयाब रहा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 20, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इतावली वाहन निर्माता कंपनी अप्रिलिया ने बीते साल भारत में अपना एक नया स्कूटर एप्रिलिया SXR 125 पेश किया था. कंपनी के इस स्कूटर को घरेलू दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है.दर्शकों ने इस स्कूटर के लिए जमकर वोट किया जिसके दम पर अप्रिलिया एसएक्सआर 125 ने कारैंडबाइक व्यूअर्स च्वाइस स्कूटर ऑफ द ईयर के खिताब को अपने नाम किया.खास बात यह है कि इस स्कूटर के लिए वोट करने वाले लोगों में से किसी एक खुशकिस्मत दर्शक को यह स्कूटर उपहार के तौर पर कारैंडबाइक की तरफ से दिया जाएगा.

    um0l7jpk
    अप्रिलिया एसएक्सआर 125 भारत में साल भर में काफी लोकप्रिय हो गया है 

    अप्रिलिया एसएक्सआर 125 के साथ नॉमिनेशन में जो स्कूटर शामिल थे उनका नाम सुजुकी एवेनिस 125 और नया टीवीएस जुपिटर 125 था. लेकिन दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता के चलते अप्रिलिया एसएक्सआर 125 ने व्यूअर्स च्वाइस स्कूटर ऑफ द ईयर के खिताब को अपने नाम किया.कंपनी भारत में अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को भी बेचती है जो कि इसके बड़े भाई के रूप में भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है.

    यह भी पढ़ें : carandbike अवार्ड्स 2022: लग्जरी कार ऑफ द ईयर बनी मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास 

    अप्रिलिया एसएक्सआर 125 में 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 7,600 आरपीएम पर 9.4 बीएचपी और 6,250 आरपीएम पर 9.2 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है. तीन-वाल्व इंजन को परिष्कृत किया गया है और इसमें बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फीचर्स की एक लंबी सूची मिलती  है, जिसमें इंजन रेव्स, ईंधन खपत संकेतक, शीर्ष गति प्रदर्शन,औसत गति प्रदर्शन और बहुत कुछ शामिल है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 20, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें