carandbike logo

सिएट ने भारत में टायर्स की वारंटी 3 महीने के लिए बढ़ाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
CEAT Tyres Extends Warranty On All Tyres By Three Months
कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा के साथ महामारी की दूसरी लहर के बीच ग्राहकों को अपना समर्थन देने के लिए कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 19, 2021

हाइलाइट्स

    देश के प्रमुख टायर निर्माताओं में से एक सिएट टायर्स ने भारत में अपने सभी टायरों पर वारंटी की अवधि को अतिरिक्त 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा के साथ महामारी की दूसरी लहर के बीच ग्राहकों को अपना समर्थन देने के लिए कंपनी द्वारा या निर्णय लिया गया है. 1 अप्रैल 2021 से 31 जून 2021 के बीच समाप्त होने वाली मानक वारंटी वाले टायरों पर तीन महीने का वारंटी विस्तार लागू है.

    b0e9tt9o

    सिएट टायर्स के मुताबिक देश में कंपनी की सभी डीलरशिप्स अपने सभी ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ देंगी.

    सिएट टायर्स लिमिटेड के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी, अमित टोलानी ने कहा, “हम समझते हैं कि हमारे ग्राहकों को हाल ही में कोविड महामारी की लहर के कारण कई राज्यों में आवाजाही में प्रतिबंध का सामना करना पड़ रहा है. हमारे सभी टायरों पर तीन महीने का वारंटी विस्तार सुनिश्चित करेगा कि हमारे ग्राहकों को इस कठिन समय के दौरान वारंटी का लाभ मिलता रहे.”

    सिएट टायर्स के मुताबिक देश में कंपनी की सभी डीलरशिप्स अपने सभी ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ देंगी. साल 2020 में भी महामारी आने के बाद कंपनी ने पूरे भारत में अपने टायरों पर तीन महीनों की अवधि के लिए वारंटी बढ़ा दी थी.

    इस साल कि शुरुआत में सिएट टायर्स ने भारत में पहला लेबल रेटेड कार टायर पेश किया था. इस पहल के तहत, सिएट अपनी प्रीमियम पेशकशों जैसे कि फ्यूलस्मार्ट और सिकुराड्राइव के लिए प्रदर्शन संकेतक रेटिंग पेश कर रही है. इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को अपने वाहनों के लिए कोई भी टायर खरीदने से पहले एक सूचित निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल