carandbike logo

ये हैं भारत की सस्ती डीज़ल कारें, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Cheapest Diesel Cars In India
हम आपको बतातें हैं उन सस्ती डीज़ल कारों के बारे में जिनकी कीमत 6 लाख रुपये या उससे कम है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 25, 2016

हाइलाइट्स

    भारतीय कार बाज़ार में डीज़ल कारों के प्रति ग्राहकों का झुकाव ज्यादा रहा है। जिसकी बड़ी वजह बेहतर माइलेज भी है। हालांकि, दिल्ली और एनसीआर में 2.0-लीटर से ज्यादा की डीज़ल कारों की बिक्री पर बैन लगा हुआ है लेकिन, इससे कम इंजन कपैसिटी वाली डीज़ल कारों की बिक्री में लगातार इज़ाफा हो रहा है। हम आपको बतातें हैं उन सस्ती डीज़ल कारों के बारे में जिनकी कीमत 6 लाख रुपये या उससे कम है।

    1. टाटा टियागो
     
    tata tiago 827x510


    टाटा टियागो इस लिस्ट में सबसे नई है। ये कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है। इस कार में 1.05 रेवोटॉर्क डीज़ल इंजन लगा है जो 69 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। कार का माइलेज 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर का है। टाटा टियागो के डीज़ल वेरिएंट की कीमत 3.94 लाख रुपये शुरू हो रही है। ये भारत की सस्ती डीज़ल कारों में से एक है।


    कीमत: ₹ 394,987 - ₹ 560,613 तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    2. मारुति सुजुकी सेलेरियो

     
    maruti suzuki celerio 827x510


    मारुति सेलेरियो देश की पहली कार थी जिसे ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया था। ये कार पेट्रोल, डीज़ल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है। कम कीमत और बेहतरीन माइलेज की वजह से मारुति सुजुकी सेलेरियो को खासा पंसद किया जाता है। मारुति सुजुकी सेलेरियो के डीज़ल वेरिएंट में 799 सीसी डीज़ल इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।


    कीमत: ₹ 481,853 - ₹ 590,043 तक

    3. टाटा इंडिका

     
    tata indica 827x510


    इस कार को 90 के दशक में लॉन्च किया गया था। तब से ये कार भारतीय ग्राहकों को खासा पसंद आती रही है। बीते सालों में इस कार में कई बदलाव किए हैं। टाटा इंडिका दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें बीएस IV और बीएस III वर्जन शामिल है। ये कार कम कीमत और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। टाटा इंडिका में बीएस IV यूनिट में 1.4-लीटर सीआर4 डीज़ल इंजन लगाया गया है। डीओएचसी (DOHC) टेक्नोलॉजी से लैस इस कार कार का इंजन 69 बीएचपी का पावर देता है। ये कार 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।


    कीमत: ₹ 481,853 - ₹ 590,043 तक

    4. महिंद्रा थार

     
    mahindra thar 650x488


    महिंद्रा थार के मशहूर ऑफ-रोडर एसयूवी है। पिछले साल ही महिंद्रा थार के फेसलिफ्ट को बाज़ार में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी में 2.5-लीटर एमडीआई (MDI) इंजन लगा है जो 63 बीएचपी का पावर और 182.5Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये गाड़ी टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।


    कीमत: ₹ 588,763 - ₹ 885,183 तक

    5. शेव्रोले बीट

     
    chevrolet beat 650x488


    शेव्रोल बीट उन शुरुआती छोटी कारों में शामिल है जिनमें पहली बार डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया गया था। शेव्रोले बीट में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 56.3 बीएचपी का पावर और 142.5Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये कार 25.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।


    कीमत: ₹ 588,763 - ₹ 885,183 तक

    6. फोर्ड फीगो

     
    ford figo 827x510


    फोर्ड फीगो को सबसे पहले साल 2010 में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इस कार के न्यू-जेनेरेशन को बाज़ार में लॉन्च किया गया है। कार में 1.5--लीटर TDCi डीज़ल इंजन लगा है जो 98.6 बीएचपी का पावर और 215Nm का टॉर्क देता है। ये कार 25.83 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार डीज़ल वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।


    कीमत: ₹ 562,750 - ₹ 717,750 तक

    7. महिंद्रा केयूवी100

     
    mahindra kuv100 827x510


    महिंद्रा केयूवी100 को इसी साल लॉन्च किया गया है। महिंद्रा केयूवी100 में mFalcon D75, 1.2-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 77 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन में टर्बोचार्जर भी लगाया गया है। कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है।


    कीमत: ₹ 549,957 - ₹ 711,583 तक

    8. मारुति सुजुकी रिट्ज

     
    maruti suzuki ritz 678x352


    इस लिस्ट में मारुति सुजुकी रिट्ज का नाम भी शामिल है। इस कार में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके अलावा कार के चुनिंदा वेरिएंट में 4-स्पीड ऑटोबॉक्स ट्रांसमिशन की सुविधा भी उपलब्ध है।


    कीमत: ₹ 550,004 - ₹ 658,205 तक
     
    9. टाटा बोल्ट
     
    tata bolt 650x407


    टाटा बोल्ट काफी हद तक टाटा इंडिका से मेल खाती है। टाटा बोल्ट को कंपनी के Horizonext स्ट्रैटजी के तहत तैयार किया गया है। टाटा बोल्ट में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर, क्वाड्राजेट इंजन लगा है जो 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।


    कीमत: ₹ 576,361 - ₹ 726,696 तक
    Calendar-icon

    Last Updated on August 25, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल