शेव्रोले एसेंशिया की पुणे में हो रही है टेस्टिंग, स्पाई कैमरे में कैद हुई तस्वीर
शेव्रोले भारत में अपनी नई कार एसेंशिया को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। शेव्रोले एसेंशिया एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसे न्यू-जेनेरेशन शेव्रोले बीट की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
हाइलाइट्स
- शेव्रोले एसेंशिया को अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा
- इस कार को भारत में भी तैयार किया जाएगा
- शेव्रोल एसेंशिया को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था
शेव्रोले भारत में अपनी नई कार एसेंशिया को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। शेव्रोले एसेंशिया एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसे न्यू-जेनेरेशन शेव्रोले बीट की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। बीते दिनों शेव्रोले एसेंशिया की कुछ तस्वीरें कैद हुई हैं। ये तस्वीर पुणे में कार की टेस्टिंग के दौरान ली गई हैं। बताया जा रहा है कि शेव्रोले एसेंशिया को 2017 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
खबरों के मुताबिक, शेव्रोले इस कार के साथ कुछ नया लेकर आने की तैयारी में है। एसेंशिया में कई ऐसे फीचर्स होंगे जो शेव्रोले बीट में भी नज़र आते हैं। शेव्रोले एसेंशिया को पहली बार 2016 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इस कार को कंपनी के कोरिया स्थित डिजाइन स्टूडियो में तैयार किया गया है। इस कार को कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।
शेव्रोले एसेंशिया में Mylink2 इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा हो सकता है। इसके अलावा ये कार एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो प्ले से भी लैस होगी। सेफ्टी फीचर की बात करें तो कार में डुअल-एयरबैग, एबीएस और रिवर्स कैमरा लगा होगा।
शेव्रोले एसेंशिया दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 77 बीएचपी का पावर औऱ 107Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा कार में 1.0-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 56 बीएचपी का पावर और 142.5Nm का टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
शेव्रोले एसेंशिया को भारतीय बाज़ार में जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है। कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज़, टाटा ज़ेस्ट और हाल ही में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन एमियो से होगा। अब ये देखने वाली बात होगी कि शेव्रोले एसेंशिया अपने मुकाबले की कारों को कितनी कड़ी टक्कर दे पाती है।
(Source: Carwale.com)
खबरों के मुताबिक, शेव्रोले इस कार के साथ कुछ नया लेकर आने की तैयारी में है। एसेंशिया में कई ऐसे फीचर्स होंगे जो शेव्रोले बीट में भी नज़र आते हैं। शेव्रोले एसेंशिया को पहली बार 2016 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इस कार को कंपनी के कोरिया स्थित डिजाइन स्टूडियो में तैयार किया गया है। इस कार को कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।
शेव्रोले एसेंशिया में Mylink2 इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा हो सकता है। इसके अलावा ये कार एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो प्ले से भी लैस होगी। सेफ्टी फीचर की बात करें तो कार में डुअल-एयरबैग, एबीएस और रिवर्स कैमरा लगा होगा।
शेव्रोले एसेंशिया दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 77 बीएचपी का पावर औऱ 107Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा कार में 1.0-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 56 बीएचपी का पावर और 142.5Nm का टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
शेव्रोले एसेंशिया को भारतीय बाज़ार में जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है। कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज़, टाटा ज़ेस्ट और हाल ही में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन एमियो से होगा। अब ये देखने वाली बात होगी कि शेव्रोले एसेंशिया अपने मुकाबले की कारों को कितनी कड़ी टक्कर दे पाती है।
(Source: Carwale.com)
Last Updated on October 17, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.