carandbike logo

हाईब्रिड कार बनाने वाली BYD रोज़ाना बना रही 50 लाख मास्क, 3 लाख बॉटल सैनेटाइज़र

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Chinese Automaker BYD Is Now The Largest Producer Of Face Masks
चीन में कंपनी के शैनज़ैन प्लांट में रोज़ाना 50 लाख मास्क बन रहे हैं जिस क्षमता को और आगे बढ़ाया जा सकता है. जानें मास्क के साथ और क्या बना रही है कंपनी?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 20, 2020

हाइलाइट्स

    दुनियाभर में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं जिससे बचे रहने के लिए लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है, ऐसे में चीन की ऑटोमेकर कंपनी BYD ने ऐलान किया है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी मास्क निर्माता कंपनी बन गई है. चीन में कंपनी के शैनज़ैन प्लांट में रोज़ाना 50 लाख मास्क बनाए जा रहे हैं जिस क्षमता को और आगे बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी रोज़ाना 3 लाख बॉटल इंफैक्शन से बचाने वाले सैनेटाइज़र भी बना रही है. इस महामारी के चलते मास्क और सैनेटाइज़र की मांग दुनियाभर में तेज़ी से बढ़ी है कंपनी ने एक दिन में 3 लाख से 5 लाख मास्क का उत्पादन करना शुरू किया था और 8 फरवरी 2020 से मास्क बनाना शुरू कर चुकी कंपनी अब रोज़ाना 50 लाख मास्क बनाएगी. कंपनी का कहना है कि फरवरी की शुरुआत में चीन की सभी मास्क निर्माता कंपनियों द्वारा कुल उत्पादन का 25% हिस्सा उनके द्वारा बनाया गया है.

    ak26o51oकंपनी रोज़ाना 3 लाख बॉटल इंफैक्शन से बचाने वाले सैनेटाइज़र भी बना रही है

    BYD के चेयरमैन और प्रेसिडेंट वांग चुआनफु ने 3,000 इंजीनियर्स की एक टास्क फोर्स बनाई है जिसमें उन्हें प्रोडक्शन लाइन्स तैयार करने का आदेश दिया गया और इसमें 90% इन-हाउस पुर्ज़े लगाए गए हैं. कंपनी की मानें तो दो हफ्ते में ये निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया, लेकिन अबतक ये पता नहीं लगा है कि यहां किस किस्म के मास्क बनाए जा रहे हैं. BYD प्रेसिडेंट ऑफिस के डायरेक्टर जनरल शैरी ली ने कहा कि, “चेहरे पर लगाए जाने वाले हाई-क्वालिटी मास्क के उत्पादन में कई गियर्स और रोलर्स के लिए 1,300 पुर्ज़ों की ज़रूरत थी जिसमें से 90% पुर्ज़े हमने खुद बनाए हैं.”

    ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ी 2020 न्यूयॉर्क ऑटो शो की तारीख, जानें कब होगा आयोजन

    चीन दुनियाभर के लिए मास्क बनाने वाला सबसे बड़ा देश है और कोविड-19 के चलते मास्क और सैनेटाइज़र की मांग में भारी उछाल आया है. चीन ने 22 फरवरी को कुल 44.8 मिलियन मास्क बनाए हैं जो 1 फरवरी की तुलना में लगभग 3 गुना है और ये डाटा नेशनल डेवेलपमेंट और रिफॉर्म कमिशन द्वारा उपलब्ध कराया गया है. 1995 में ये कंपनी स्मार्टफोन की बैटरी बनाने के लिए शुरू की गई थी और अब BYD इलैक्ट्रिक कारों के लिए उन्नत बैटरी और हाईब्रिड कारें बनाने का काम करती है. कंपनी इलैक्ट्रिक कमर्शियल कार्गो और पैसेंजर वाहन भी बनाती है जिन्हें भारत के कई PCUs इस्तेमाल करते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल