वाणिज्यिक वाहन 1 अप्रैल से होंगे 6-10 फीसदी तक महंगे
पहली अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 6 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अशोक लेलैंड के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
हाइलाइट्स
- वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 6 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
- अशोक लेलैंड के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
- बीएस-4 मानक का पालन नहीं करने वाले वाहनों की बिक्री पर 1 अप्रैल से रोक.
पहली अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 6 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अशोक लेलैंड के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीएस-4 मानक का पालन नहीं करने वाले वाहनों की बिक्री पर 1 अप्रैल से लगाई गई रोक का अशोक लेलैंड पर बेहद कम असर पड़ेगा. बुधवार को अदालत ने यह रोक लगाई थी.
अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के. दासारी ने बीटीवीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आधे टन से लेकर 49 टन तक के रेंज के वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 1 अप्रैल से 6 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी.
दासारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के अध्यक्ष भी हैं. उनका कहना है कि बीएस-4 मानक की अनिवार्यता का वाणिज्यिक वाहनों के खंड पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
दासारी ने कहा अशोक लेलैंड के पास पुराने वाहनों की काफी कम इंवेट्री है, इसलिए उन पर ज्यादा असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पुराने इंजनों की जगह नए इंजन लगाए जाएंगे तथा पुराने इंजनों को स्पेयर पार्ट्स की तरह बेचा जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे निर्माता भी ऐसा ही करेंगे.
अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के. दासारी ने बीटीवीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आधे टन से लेकर 49 टन तक के रेंज के वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 1 अप्रैल से 6 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी.
दासारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के अध्यक्ष भी हैं. उनका कहना है कि बीएस-4 मानक की अनिवार्यता का वाणिज्यिक वाहनों के खंड पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
दासारी ने कहा अशोक लेलैंड के पास पुराने वाहनों की काफी कम इंवेट्री है, इसलिए उन पर ज्यादा असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पुराने इंजनों की जगह नए इंजन लगाए जाएंगे तथा पुराने इंजनों को स्पेयर पार्ट्स की तरह बेचा जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे निर्माता भी ऐसा ही करेंगे.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.