लॉगिन

महिंद्रा वीरो LCV भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु. 7.99 लाख

कंपनी के मुताबिक महिंद्रा वीरो सड़क पर लंबे समय तक रहने वाले ड्राइवरों के लिए आराम और फीचर्स बढ़ाता है, जिससे लंबे सफर के दौरान ड्राइवर को बेहतर आराम मिल सके.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 16, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • महिंद्रा ने अपने कमर्शियल वाहन पोर्टफोलियो में 'वीरो' नाम से एक नया हल्का कमर्शियल वाहन लॉन्च किया
  • महिंद्रा वीरो अपने साथ कई सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स लेकर आता है
  • इसे तीन वैरिएंट में पेश किया गया है और कीमत रु. 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) है

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपने कमर्शियल वाहन डिवीजन में आज महिंद्रा वीरो नाम से एक नये हल्के कमर्शियल वाहन (LCV) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹7.99 लाख से शुरू होती है. कंपनी ने इसे कुल तीन वैरिएंट में उतारा है, जिसमें V2, वैल्यू कॉन्शियस V4, कम्फर्ट सीकर और V6 एंबिशियस एस्पायरर शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक वीरो 3.5 टन सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास माइलेज, कई इंजन विकल्पों के साथ अच्छे प्रदर्शन, बेहतरीन फीचर्स और एक प्रीमियम कैबिन अनुभव के साथ ग्राहकों की कमाई में शानदार बचत करेगा.

 

यह भी पढ़ें: थार रॉक्स से जुड़ी ये 5 खास बातें आपको भी जाननी चाहिये

Mahindra Veero 1

महिंद्रा वीरो सड़क पर लंबे समय तक रहने वाले ड्राइवरों के लिए आराम और सुविधा बढ़ाता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 26.03 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और पावर विंडो शामिल हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. आराम को और बढ़ाने के लिए, महिंद्रा वीरो हीटर और एयर कंडीशनिंग के साथ आता है, ड्राइवर रिक्लाइन वाली सीट और सोने की व्यवस्था लंबी यात्रा के दौरान रुकने के लिए इसे और बेहतर बनाती है, जबकि इसमें दिया गया स्टोरेज स्पेस यह सुनिश्चित करता है कि ड्राइवरों के पास उनकी आवश्यक चीजों के लिए जगह हो.

 

महिंद्रा वीरो वैरिएंट के आधार पर कीमतें:- 

वैरिएंटवी2वी4वी6
डेक टाइप सीबीसीएसडीएचडीएसडीएसडी

एक्सएल

(2765 मिमी कार्गो)

₹ 7.99 लाख₹ 8.49 लाख ---

एक्सएक्सएल

(3035 मिमी कार्गो)

₹ 8.54 लाख₹ 8.69 लाख₹ 8.89 लाख₹ 8.99 लाख₹ 9.56 लाख
V2 और V4 पर एयरबैग विकल्प अतिरिक्त रु. ₹15000. 

महिंद्रा वीरो सेगमेंट-फर्स्ट सुरक्षा फीचर्स के साथ आता है, जैसे इसमें ड्राइवर-साइड एयरबैग को शामिल करने से अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है. इसके कैबिन, चेसिस और कार्गो बॉडी में हाई-स्ट्रेंथ स्टील (एचएसएस) का उपयोग किया गया है, इसके अलावा इसमें एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी है, जो तंग जगहों में सुरक्षा और सुविधा बढ़ाता है. अन्य एडवांस सुरक्षा फीचर्स में फाल्स स्टार्ट अवॉइडेंस सिस्टम,  एक इम्मोबिलाइज़र और कंपनी के अनुसार बेहतर कंट्रोल के लिए सेग्मेंट की सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर विजिबिलिटी शामिल है.

Mahindra Veero 2

कंपनी के अनुसार महिंद्रा वीरो अपने सेग्मेंट में बेस्ट इन क्लास 20,000 किमी नियमित सर्विस अंतराल के साथ खर्चे को कम करता है और बचत को बढ़ाता है. एक एडवांस इंजन स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, ड्राइवर फ्यूल गाइड और इको मोड फ्यूल बचाने और लाभ बढ़ाने में ज्यादा मदद करते हैं. इसके अतिरिक्त, महिंद्रा वीरो मानक 3-वर्ष/1 लाख किमी की वारंटी के साथ आता है.

 

इंजन की बात करें तो महिंद्रा वीरो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 80.5 बीएचपी की ताकत और 210 एनएम का टॉर्क बनाता है, इसके अलावा इसमें एक टर्बो एमसीएनजी इंजन भी मिलता है जो 90 बीएचपी की ताकत और 210 एनएम का टॉर्क बनाता है, महिंद्रा वीरो की डीज़ल में पेलोड क्षमता 1,600 किलोग्राम है, जबकि सीएनजी पर यह 1,500 किलोग्राम की पेलोड क्षमता के साथ आता है. डीजल वैरिएंट प्रभावशाली 18.4 किमी/लीटर* का माइलेज देता है, जबकि सीएनजी वैरिएंट 19.2 किमी/किलोग्राम का दमदार माइलेज देने में सक्षम है, जो फुल टैंक पर 500 किमी से अधिक की प्रमाणित रेंज का वादा करता है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें