कोरोनावायरस लॉकडाउन: ओला ने 100 से अधिक शहरों में सेवाएं शुरू कीं

हाइलाइट्स
केंद्र सरकार ने देश भर के चुनिंदा क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी है जिसमें अब कैब से सवारी करने की इजाज़त मिल गई है. यह देखते हुए ओला ने 100 से अधिक शहरों में फिर से सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. यह शहर देश के ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में पड़ते हैं. साथ ही कंपनी ने एक नई सुरक्षा पहल की शुरुआत की है. '10 स्टेप टू ए सेफ राइड' नाम की यह कोशिश सवारी और ड्राइवर दोनो की सफाई का ख़ास ख़्याल रखेगी.

रेड ज़ोन के 15 शहरों में ओला इमरजेंसी की सेवा जारी रहेगी.
एक प्रोटोकॉल के रूप में, सभी कैब्स को केवल चिन्हित सुरक्षित क्षेत्रों में ही चलाया जाएगा और हर राइड से पहले और बाद में कार को सेनिटाइज़ किया जाएगा. अगर ग्राहक और ड्राइवर-पार्टनर में से कियी को लगता है कि दूसरी पार्टी नियमों का पालन नहीं कर रही है या मास्क नहीं पहन रही है, तो वह कैब कैंसल कर सकते हैं. कंपनी ने ड्राइवर-पार्टनर्स और ग्राहकों को हर समय 5 एहतियाती कदमों का पालन करने के लिए कहा है, जिससे सामाजिक दूरी बनाए रखना, स्वच्छता उपायों का पालन करना और सेनिटाइज़ेशन शामिल है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: गैर-कोरोनावायरस रोगियों के लिए ओला की मुफ्त एम्बुलेंस सेवा
ओला ने अपने ड्राइवरों से साफ कहा है कि वह रेड ज़ोन में कार नहीं चलाएंगे और हर राइड से पहले उन्हे मास्क पहने हुए एक सेल्फी कंपनी को भेजनी होगी. उनको गाड़ी में साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए सेनिटाइज़र का इस्तेमाल भी करना होगा. ग्राहकों से कंपनी ने अनुरोध किया है कि वह सवारी के दौरान मास्क पहनें और एसी का इस्तेमाल न करें. साथ ही दो से ज़्यादा लोग कैब में न बैठें, सामान को खुद लोड और अनलोड करें और कैशलेस भुगतान करें.
Last Updated on May 5, 2020