carandbike logo

लॉकडाउन 4.0: ओला, उबर ने कई नए शहरों में सेवाएं शुरू कीं

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Coronavirus Lockdown 4.0: Ola, Uber Restart Operations In More Cities
दोनों कंपनियों का कहना है कि बढ़े हुए सुरक्षा नियमों के साथ संचालन फिर से शुरू किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 19, 2020

हाइलाइट्स

    कोरोनावायरस महामारी के कारण लगा लॉकडाउन अब अपने चौथे चरण में है और इस बार सरकार ने गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए वाहनों की आवाजाही के संबंध में कई छूटों का एलान किया है. इसको देखते हुए ओला और उबर जैसी कंपनियां, जिन्होनें लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन शहरों में संचालन शुरू कर दिया था, अब और  अधिक शहरों को अपनी सेवाएं दे रही है. हालांकि सरकार की इजाज़त के बावजूद ओला ने कहा है कि उसके वाहन अभी भी रेड जोन क्षेत्रों में नहीं जाएंगे.

    5gsnghtg

    ओला कैब अभी भी रेड जोन क्षेत्रों में नहीं चलाई जाएंगी.

    जिन राज्यों में ओला के ऑपरेशन फिर से शुरू हुए हैं उनमें कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, तमिलनाडु (चेन्नई को छोड़कर), आंध्र प्रदेश, केरल और असम शामिल हैं. कुल मिलाकर 160 से ज़्यादा शहरों में कंपनी के तीन और चार पहिया वाहन इन सेवाओं के फिर से शुरू होने का एक हिस्सा हैं. उबर के कैब और ऑटो अब जिन नए शहरों में चलेंगे वह हैं बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोयंबटूर, दिल्ली, फरीदाबाद, जालंधर, लुधियाना, मैसूर, पटियाला, सोनीपत और तिरुचिरापल्ली.

    h7kmcc48

    ओला के विपरीत, उबर ने एसी के इस्तेमाल पर रोक नही लगाई है.

    दोनों कंपनियों का कहना है कि सेवाओं को उच्चतम स्तर की सुरक्षा सावधानियों के साथ पेश किया जा रहा है. इसमें ड्राइवर-पार्टनर और यात्रियों के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग, यात्रा के बाद कारों की पूरी सफाई और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए हर राइड में दो सवारी की ही अनुमति शामिल है.

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस लॉकडाउन: उबर की नई पैकेज डिलेवरी सेवा शुरू

    ओला का कहना है कि एसी को बंद रखना ज़रूरी है और सफर के दौरान खिड़कियां खुली रखी जाएंगी. उसके विपरीत उबर ने एसी को चालू करने का विकल्प दिया है. ग्राहकों को सामान स्वयं लोड करने और उतारने की आवश्यकता होगी और कंपनिया कैशलेस भुगतान करने को बढ़ावा दे रही हैं. ओला और उबर दोनों ही ड्राइवरों और ग्राहकों को राइड को कैंसिल करने का विकल्प दे रहे हैं यदि उनमें से कोई भी उचित स्वच्छता का पालन नहीं न करे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल