दिल्ली में ड्राइविंग लायसेंस के लिए अब रविवार को भी हुआ करेगा टैस्ट
हाइलाइट्स
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षण के लिए शहर के मोटर लाइसेंस कार्यालय (एमएलओ) अब रविवार को भी खुलेंगे. परीक्षण के लिए स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंतज़ार कर रहे बहुत सारे आवेदनों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अधिकारियों के हिसाब से रविवार को आवेदकों को टैस्ट के लिए उपस्थित होना आसान होगा. परिवहन विभाग के निरीक्षक और ड्राइविंग परीक्षण के लिए रविवार को काम करने वाले कर्मचारी सोमवार को ड्यूटी पर नही होंगे.
दिल्ली में कुल मिलाकर 12 ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक हैं.
हाल ही में देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी करते हुए यह घोषणा की थी कि ड्रायविंग लायसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन की कुछ सेवाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. इसका मतलब कि आधार की पहचान कराने के बाद खुद ही लोग अपना लायसेंस रिन्यू करा सकेंगे, डुप्लिकेट आरसी और इसके जैसे सुविधा पा सकेंगे, और यह काम करने के लिए आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस या आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे. यहां मुख्य उद्देश्य इस प्रक्रिया को झंझट मुक्त और बेहद आसान बनाना है जहां लोगों को किसी दफ्तार जाना ही ना पड़े. फिलहाल मंत्रालय 18 सुविधाओं को संपर्करहित तौर पर उपलब्ध करा रहा है.
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लायसेंस और अन्य कई सुविधाओं के लिए नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर
सरकार के मुताबिक बेहतर कामकाज के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म के इस्तेमाल को लेकर मिनिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा सभी स्वीक्रतियां मिल गई हैं. ऑनलाइन सर्विस 3 मार्च 2021 से काम करने लगी हैं और आपको फिर से बता दें कि सिर्फ आधार नंबर ऑथेंटिकेशन के बाद ही आगे बताई गईं सभी 18 सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है.