दिल्लीवासियों को मिली पहली इलेक्ट्रिक बस
हाइलाइट्स
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर शामिल किया. यह इलेक्ट्रिक बस JBM ऑटो लिमिटेड कंपनी की 12-मीटर लो फ्लोर बस है. इस बस को विशेष रूप से बनाया गया है जिसमें दिव्यांगजनों के लिए नीलिंग रैंप दिया गया है. JBM ने इस बस में GPS और लाइव ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया है. इलेक्ट्रिक बस होने के नाते यह पर्यावरण के अनुकूल भी है. कंपनी ने इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CCTV कैमरे और पैनिक बटन भी लगाया है. DTC की इस बस में महिलाओं के बैठने के लिए पिंक कलर की सीट मिलेगी. दिल्ली में प्रदूषण से जंग के लिए DTC के बेड़े में इलेक्ट्रिक बस का शामिल होना एक बड़ी पहल है.
DTC के बेड़े में इलेक्ट्रिक बस को शामिल करने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज दिल्ली को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस मिल गई है और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. आने वाले सालों में जैसे जैसे पुरानी बसे हटती रहेंगी उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर आती जाएगी. इलेक्ट्रिक बस जब चलती है ना तो इसमें कोई आवाज जाती है और ना ही प्रदूषण फैलाती है. इस बस से किसी भी प्रकार का कोई धुआँ नहीं निकलता. प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है. जाएंगे अप्रैल तक DTC के बेड़े में 300 बसें शामिल कर दी जाएंगी.”
यह DTC बस E-44 रूट की है और यह रूट 27 किलोमीटर लंबा होगा. ये बस आईटीओ, सफदरजंग, आश्रम के रास्ते प्रगति मैदान से आईपी डिपो तक चलेगी. बस का किराया सामान्य DTC बस जैसा ही होगा.