डेट्रॉइट इंटरनेशनल ऑटो शो की तारीख दोबारा आगे बढ़ी, 2021 में होगा आयोजन
हाइलाइट्स
पूरी दुनिया में इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है और ऑटो जगत पर इसका बहुत नकारात्मक असर हुआ है. साल 2020 में आयोजित किए जाने वाले लगभग सभी अंतर्राष्ट्रीय ऑटो शो को आगे बढ़ा दिया गया है और हमें इसकी कुछ कम उम्मीदें हैं कि अगले साल भी ये आयोजन किया जा सकेगा. बहरहाल, डेट्रॉइट इंटरनेशनल ऑटो शो की तारीख को आगे बढ़ाकर 28 सितंबर से 9 अक्टूबर 2021 कर दिया गया है. इससे पहले आयोजकों ने इस ऑटो शो की तारीख जनवरी से जून तक स्थगित की थी, लेकिन अब इसे अगले साल तक टाल दिया गया है.
डेट्रॉइट इंटरनेशनल ऑटो शो के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्ट, रॉड एल्बर्ट्स ने कहा कि, "निर्माताओं के साथ हमारा अनुबंध है और तारीख में बदलाव को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी महीने लॉस एंजिलिस ऑटो शो की तारीख को नवंबर 2020 से बढ़ाकर मई 2021 कर दिया गया है और ये नई तारीख डेट्राइट ऑटो शो के जून में होने वाले आयोजन से नज़दीक हैं. इस ऑटो शो का आयोजन कोबो सेंटर में किया जाएगा जो ऑटो शो और बाकी बड़े आयोजनों का गढ़ माना जाता है और इसका नाम बदलकर अब टीसीएफ सेंटर कर दिया गया है."
ये भी पढ़ें : टेस्ला बना सकती है बेंगलुरु में आरएंडडी सेंटर, कर्नाटक सरकार से बातचीत शुरु
इस बार डेट्रॉइट ऑटो शो के काफी मज़ेदार होने का अनुमान है क्योंकि कई सारी तकनीक और नए मॉडल्स से यहां पर्दा हटाया जाना है. ऑटो शो में पहले जैसा यादगार अनुभव मिलेगा जैसा हमने जून में प्लान किया था, इसमें डायनामिक डिस्प्ले और वाहनों के लिए शानदार राइड और ड्राइव शामिल हैं. एनएआईएएस कैम्पस में उत्पाद और तकनीक दिखाने का काम किया जाएगा जो टीसीएफ सेंटर और पूरे डेड्राइट शहर से होकर गुज़रेगा.