डुकाटी इंडिया ने जारी की नई स्क्रैंबलर की झलक, बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है
हाइलाइट्स
डुकाटी इंडिया ने कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर अपने अगले बड़े लॉन्च की झलक दिखाई है, ये संभवतः बीएस6 इंजन से लैस डुकाटी स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल होगी. जहां स्क्रैंबलर का कौन सा मॉडल लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, वहीं ये माना जा रहा है कि डुकाटी नई स्क्रैंबलर 1100 प्रो और स्क्रैंबलर 1100 स्पोर्ट प्रो भारत में लॉन्च करेगी जो नए और आकार में बड़े स्क्रैंबलर मॉडल होंगे. डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 प्रो मॉडल्स के साथ 1,079 सीसी का एल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो डेस्मोड्रोमिक वाल्व टाइमिंग के साथ आता है, ये इंजन 83.5 बीएचपी पावर और 90.5 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.
डुकाटी इंडिया द्वारा जारी नई झलक में नई स्क्रैंबलर की सिर्फ हैडलाइट दिखाई गई है एक्स आकार के साथ इसपर लैंड ऑफ जॉय और कमिंग सून लिखा गया है. इस टीज़र से साफ होता है कि भारत में इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है. डुकाटी स्क्रैंबलर 800 के साथ एल्युमीनियम हैडलाइट बेज़ल मिलता है, वहीं स्क्रैंबलर 1100 प्रो के साथ ब्लैक्ड आउट बेज़ल दिया गया है. हालिया झलक को देखकर संभव लग रहा है कि डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 प्रो मॉडल्स को भारत में सितंबर 2020 में ही लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : डुकाटी ने भारत में लॉन्च की नई पानिगाले वी2, कीमत ₹ 16.99 लाख
स्क्रैंबलर 1100 स्पोर्ट प्रो अधिक फीचर्स वाला मॉडल है जिसके साथ प्रिमियम ओहलिन सस्पेंशन, नीचे झुका हुआ हैडबार और कैसे रेसर स्टाइल के हैडल से लगे मिरर्स दिए गए हैं. स्क्रैंबलर 1100 प्रो के साथ मारज़ोची फ्रंट फोर्क्स और कायाबा मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाएंगे. स्क्रैंबलर प्रो के दोनों मॉडल्स को डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और तीन राइडिंग मोड्स - ऐक्टिव, जर्नी और सिटी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. अनुमान है कि नई डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत लगभग रु 11 लाख होगी.