नीदरलैंड की कंपनी PAL-V भारत में बनाएगी उड़ने वाली कारें, गुजरात में होगा उत्पादन
हाइलाइट्स
उड़ने वाली कारें बनाने वाली नयूज़ीलैंड की कंपनी PAL-V (Personal Air Land Vehicle) गुजरात में उत्पदन प्लांट स्थापित करने वाली है. कंपनी का प्लान है कि 2021 से उत्पादन शुरू किया जाए. PTI की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एमके दास और PAL-V के इंटरनेशनल बिज़नेस डेवेलपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमेल के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए हैं. कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सरकार इस उत्पादन प्लांट को सभी ज़रूरी अनुमति देगी.
मासबोमेल द्वारा जारी वक्तव्य की मानें तो कंपनी ने व्यापार में आसानी और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए गुजरात को चुना है. इसके अलावा राज्य में बेहतर कमर्शियल पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स की सुविधा है जो भारत में उड़ने वाली कारों का उत्पादन करके उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स और बाकी यूरोपीय देशों तक पहुंचाने में मददगार होंगे. यहां तक कि कंपनी को अबतक 110 उड़ने वाली कारों के ऑर्डर मिल गए हैं जिन्हें भारत से निर्यात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ी 2020 न्यूयॉर्क ऑटो शो की तारीख, जानें कब होगा आयोजन
मेड इन इंडिया या कहें तो भारत में बनाई जाने वाली फ्लाइंग कार में दो इंजन लगाए जाएंगे और ये सड़क पर 160 किमी/घंटा के साथ हवा में 1880 किमी/घंटा रफ्तार से चलाई जा सकती है. इसके अलावा महज़ तीन मिनट में ही ये कार उड़ने वाले वाहन में बदल जाती है और इसे फुल टैंक करने के बाद 500 किमी तक चलाया जा सकता है.