carandbike logo

एक्सक्लूसिव: BMW 7 सीरीज और i7 की कीमतें Rs. 8 लाख तक बढ़ेंगी, मिलेंगे बहुत से नए फीचर्स

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Exclusive: BMW 7 Series and i7 Prices To Go Up By Rs 8 Lakh; Will Gain More Features
नए बदले हुए फीचर्स जुड़ने से 7 सीरीज़ फीचर्स के मामले में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल i7 के काफी करीब आ जाएगी.
author

द्वारा ध्रुव अत्री

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 6, 2023

हाइलाइट्स

    लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू के बारे में हमारे पास कुछ एक्सक्लूसिव जानकारी आ रही है. ब्रांड इस महीने अपनी प्रमुख सेडान, 7 सीरीज़ और i7 की कीमतों में बदलाव करेगी. इस खबर को सुनकर अगर आप चिंतित हो गए तो बिल्कुल निश्चिंत हो जाइये, क्योंकि ज्यादा कीमत के साथ कंपनी अब इन कारों पर ज्यादा फीचर्स की पेशकश करेगी, जिससे इन कारों पर बढ़ने वाली कीमत आपके लिए पैसा वसूल साबित होगी. जानकारी के लिए बता दें,  इन कारों को इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 BMW X1 का रिव्यू: बड़ी यानी बेहतर?

    BMW i7 26

    बदली हुई बीएमडब्ल्यू 740i M स्पोर्ट की कीमत ₹1.78 करोड़ (एक्स-शोरूम) होगी, जो इसकी कीमतों में ₹8 लाख की बढ़ोतरी दिखाती है. इसमें जोड़े गए फीचर्स की बात करें तो 740i में एक पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी जो फिक्स्ड ग्लास छत के बजाय खुलती है. इसके अलावा i7 की तरह ही इसमें लेवल 2 ADAS फीचर्स होंगे, मतलब कार अब एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट के साथ भी आएगी.

    3

    इसमें ऑटो क्लोजिंग दरवाजे, 36-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम और एक यात्रा और आराम पैकेज भी मिलेगा, जिसमें ट्रे टेबल, आईपैड होल्डर, कोट हैंगर जैसे सामानों को रखने के लिए प्लग एन प्ले स्लॉट्स शामिल हैं. पहले से ही मिलने वाले शानदार डिज़ाइन में कुछ चमक जोड़ने के लिए क्रोम हाइलाइट्स दिये जाएंगे. सूत्रों ने बताया है कि यदि आप, आ ला कार्टे विकल्प चुनते हैं तो इन फीचर्स की कीमत लगभग ₹30 लाख होगी. नए फीचर्स जोड़ने से 7 सीरीज़ फीचर्स के मामले में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल i7 के काफी करीब आ जाएगी.

    1

    xDrive60 M स्पोर्ट वैरिएंट में उपलब्ध i7 की कीमत ₹2.03 करोड़ होगी, जिसकी कीमत में ₹8 लाख की बढ़ोतरी होगी. इसमें क्रोम हाइलाइट्स और कम्फर्ट पैकेज के साथ 35-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम मिलेगा. यहां जोड़े गए अतिरिक्त फीचर्स की कीमत ₹19 लाख के करीब है.

    2

    जून 2023 के बाद बुक की गई कारें ग्राहकों इन बदलावों के साथ मिलेंगी. उम्मीद है कि बदले हुए मॉडल अगस्त से शोरूम पहुंच जाएंगे. यदि स्टॉक उपलब्ध हुआ तो खरीदार अच्छी-खासी छूट की संभावना के साथ मौजूदा मॉडल भी चुन सकते हैं.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 6, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल