carandbike logo

ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन दुनिया में सबसे ज़्यादा फॉर्मूला 1 रेस जीतने वाले ड्राइवर बने

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
F1: Hamilton Breaks Schumacher's Record With 92nd Win At Portuguese GP
फॉर्मूला 1 के 2020 सीज़न की पुर्तगाली जीपी में अपनी 92 वीं जीत के साथ हैमिल्टन ने जर्मनी के माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 26, 2020

हाइलाइट्स

    ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन दुनिया में सबसे ज़्यादा फॉर्मूला 1 रेस जीतने वाले ड्राइवर बन गए हैं. उम्मीद के मुताबिक, हैमिल्टन ने अपनी रिकॉर्ड-तोड़ 92 वीं रेस रविवार को पुर्तगाल के पोर्टिमाओ में जीती. इसके साथ ही हैमिल्टन ने जर्मनी के माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. पोल पोजीशन में शुरुआत करने वाले हैमिल्टन पहले लैप में पिछड़ गए थे क्योंकि पहले उनके टीम के साथी वाल्टेरी बोटास और फिर मैकलारेन के कार्लोस सैंज़ जूनियर उनसे आगे निकल गए थे क्योंकि जिन्होंने नरम टायर और हल्की बारिश का फायदा उठाया.

    d69l1v3o

    हेमिल्टन 13 साल से फॉर्मूला 1 में चला रहे हैं और उन्होंने 2007 में कनाडा में अपनी पहली रेस जीती थी.

    आखिरकार, हैमिल्टन की कार के टायर बेहतर काम करने लगे और उन्होंने सैन्ज़ को पीछे छोड़ने के बाद बोटास से दूरी को कम करना शुरू कर दिया, और फिर उनसे भी आगे निकलने में कामयाबी पाई. इसके बाद वो 20 सेकंड से अधिक के अंतराल के साथ अपने साथी से आगे चले गए. रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन रेस में तीसरे नंबर पर रहे जबकि फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क चौथे पायदान पर आए.

    यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरियों के लिए स्पोर्ट्स कोटा में मोटरस्पोर्ट्स को भी शामिल किया गया

    हैमिल्टन के लिए, यह एक बड़ा क्षण था क्योंकि इस वक़्त उनके पिता भी वहां मौजूद थे. हाल ही में माइकल शूमाकर के मर्सिडीज हेलमेट को उनके बेटे मिक शूमाकर ने आईफ़िल जीपी में हैमिलटन को जर्मन ड्राइवर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के मौके पर दिया था. यह उल्लेखनीय है कि हैमिल्टन ने एक कम विश्व चैंपियनशिप के साथ रिकॉर्ड को हासिल किया है, हालांकि वह आसानी से इस सीज़न के अंत तक एक और चैंपियनशिप जीत सकते हैं. हेमिल्टन 13 साल से फॉर्मूला 1 में चला रहे हैं और उन्होंने 2007 में कनाडा में अपनी पहली रेस जीती थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल