दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने खरीदी नई BMW X7 एसयूवी, जानें इसकी खासियत

हाइलाइट्स
बहुत से भारतीय क्रिकेटर महंगी महंगी कारों के शौकीन हैं, इनमें सबसे पहला नाम भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आता है. लेकिन उनके अलावा भारतीय क्रिकेट के सिक्सर किंग और बांय हाथ के धुआंधार बल्लेबाज रहे, युवराज सिंह भी ऐसे क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गाए हैं. विशेष रूप से, पूर्व भारतीय क्रिकेटर जर्मन ब्रांड बीएमडब्ल्यू के प्रशंसक हैं और उनके पास इसके कई वाहन हैं. कारों के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते हुए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में बीएमडब्ल्यू एक्स7 लक्ज़री एसयूवी को खरीदा है. लग्जरी कार निर्माता की इस 6-सीटर SUV की शुरुआती कीमत रु.1.17 करोड़ है और यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.
लक्ज़री एसयूवी कई रंगों में बेची जाती है, जिसमें ब्लैक सैफायर, मिनरल व्हाइट, टेरा ब्राउन, फाइटोनिक ब्लू और आर्कटिक ग्रे ब्रिलियन इफेक्ट शामिल हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इसे फाइटोनिक ब्लू रंग विकल्प में खरीदा है. एसयूवी के लुक्स को देखते हुए, ऐसा लगता है कि उन्होंने एसयूवी के सबसे महंगे विकल्प को चुना है, जिसमें एसयूवी के अन्य ट्रिम्स की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी लुक है.
एसयूवी शानदार फीचर्स से भरी हुई है और इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक प्रीमियम केबिन मिलता है. तकनीक की बात करें तो एसयूवी में हेड-अप-डिस्प्ले (HUD) के साथ 12.3 इंच का बड़ा इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है. इसके अलावा, इसमें एक दूसरी 12.3 इंच की स्क्रीन है, जो इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम है.

BMW X7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें जेस्चर कंट्रोल्स मिलते हैं. वॉल्यूम कंट्रोल और अन्य कार्यक्षमता जैसे फीचर्स का उपयोग करने के लिए, आप केवल एक इशारा कर सकते हैं. आपको लेन मॉनिटरिंग, सेल्फ-लेवलिंग एडेप्टिव सस्पेंशन, एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और भी बहुत कुछ मिलता है.
यह भी पढ़ें: 2023 बीएमडब्ल्यू X7 फेसलिफ्ट नए लुक्स और ज्यादा ताकत के साथ पेश, जल्द आएगी भारत
इंजन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू एक्स7 में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर, सिक्स-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 335 bhp की अधिकतम शक्ति और 450 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जो एसयूवी के चारों पहियों को ताकत देता है.











































