carandbike logo

दो दिन स्थिर रहने के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, श्रीगंगानगर में पेट्रोल Rs. 106 के करीब

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Fuel Prices Hiked Again After A Hiatus of 2 Days Petrol Almost 101 Rupees Per Litre In Mumbai
राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत अब रु 94.76 हो गई है पिछले दाम के मुकाबले 27 पैसे ज़्यादा है. जानें कहां पहुंची प्रति लीटर डीज़ल की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 4, 2021

हाइलाइट्स

    दो दिन तक स्थिर रहने के बाद भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. पेट्रोल की कीमतों में जहां 28 पैसा प्रति लीटर का इज़ाफा किया गया है, वहीं डीज़ल की कीमतें 30 पैसा प्रति लीटर बढ़ा दी गई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत अब रु 94.76 हो गई है पिछले दाम के मुकाबले 27 पैसे ज़्यादा है. दूसरी तरफ डीज़ल की कीमत रु 85.66 प्रति लीटर हो गई है जो 28 पैसे/लीटर बढ़त दिखाता है. मुंबई में पेट्रोल के दाम ने रु 101 प्रति लीटर का आंकड़ा छू लिया है और फिलहाल 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी के साथ रु 100.98 प्रति लीटर पर बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम 30 पैसा बढ़कर रु 92.69 प्रति लीटर हो गए हैं.

    fuel pumpमध्यप्रदेश के अनूपपुर और रीवा में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः रु 105.46 और रु 105.10/लीटर हैं

    बाकी शहरों पर नज़र डालें तो 4 जून 2021 को चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर रु 96.23 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल 26 पैसे बढ़कर रु 90.38 प्रति लीटर पर पहुंच गया है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत रु 26 पैसा बढ़कर रु 94.76 प्रति लीटर हो चुकी है, वहीं डीज़ल के दाम 28 पैसा प्रति लीटर बढ़कर अब रु 88.51 हो गए हैं. इसी समय बेंगलुरु में पेट्रोल रु 97.92 प्रति लीटर पहुंच गया है जिसमें 28 पैसा बढ़त दर्ज की गई है, वहीं 30 पैसा बढ़कर डीज़ल रु 90.81 प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

    l4hnb0toअलग-अलग राज्यों में इंधन की अलग-अलग कीमतों का कारण VAT है

    देश का सबसे महंगी इंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है जहां पेट्रोल रु 105.80 प्रति लीटर और डीज़ल रु 98.63 प्रति लीटर है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर और रीवा जिले में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः रु 105.46 और रु 105.10 प्रति लीटर हैं, वहीं डीज़ल के दाम क्रमशः रु 96.58 और रु 96.24 प्रति लीटर पर पहुंच चुके हैं. भारत के अन्य शहरों में भी पेट्रोल और डीज़ल के दाम रु 100 और रु 90 का आंकड़ा पार कर चुके हैं, इन शहरों में जैसलमेर, बांसवाड़ा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, थाणे, पुणे, रत्नागिरि, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नाशिक और परभणी शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन और रिन्यू शुल्क माफ करने का सरकार का प्रस्ताव

    इंडियन ऑयन कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम देश की सबसे बड़ी तीन इंधन विक्रेता कंपनियां हैं. ये तीनों घरेलू स्तर पर बिकने वाले पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में विदेशी विनिमय दर में लगातार होते बदलावों के आधार पर बदलाव करती हैं. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में इंधन की अलग-अलग कीमतों का कारण राज्य द्वारा लगाए जाने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स या वैट हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल