carandbike logo

दो दिन ठहरने के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, श्रीगंगानगर में पेट्रोल Rs. 117 के करीब

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Fuel Prices Hiked Again After Two Day Halt In India
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रु 104.79 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल के दाम रु 93.52 तक आ चुके हैं. जानें बाकी शहरों में कहां तक पहुंचे ईंधन के दाम?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 14, 2021

हाइलाइट्स

    ईंधन विक्रेता कंपनियों ने दो दिन के अंतराल के बाद फिर पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की है और राज्य संचालित कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 35 पैसा प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर रु 104.79 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल के दाम रु 93.52 तक आ चुके हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत रु 110.75 प्रति लीटर पहुंच चुकी हे और डीज़ल यहां रु 101.40 प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक पेट्रोल की कीमत रु 102.10 हो गई है वहीं डीज़ल के दाम रु 97.93 प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल रु 105.43 प्रति लीटर पर आ चुका है, वहीं डीज़ल के दाम रु 96.63 तक पहुंच गए हैं.

    fuel pump

    महानगरों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम

    शहर

    पेट्रोल

    डीज़ल

    दिल्ली

    रु 104.79

    रु 93.52

    मुंबई

    रु 110.75

    रु 101.40

    चेन्नई

    रु 102.10

    रु 97.93

    कोलकाता

    रु 105.43

    रु 96.63

    बेंगलुरु

    रु 108.44

    रु 99.26

    हैदराबाद

    रु 109

    रु 102.04

    ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों के कोराबार के लिए जुटाए ₹ 7,500 करोड़

    ojarjui8देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीज़ल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बेचा जा रहा है

    बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत रु 108.44 प्रति लीटर पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल की कीमत बढ़कर रु 99.26 तक पहुंच गई है. हैदराबाद पर नज़र डालें तो यहां एक लीटर पेट्रोल रु 109 पर बेचा जा रहा है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 102.04 प्रति लीटर पर आ गई है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीज़ल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बेचा जा रहा है जहां पेट्रोल रु 116.86 प्रति लीटर और डीज़ल रु 107.61 प्रति लीटर बिक रहा है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर और रीवा जिले में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत क्रमशः रु 116.18 और रु 115.78, वहीं डीज़ल के दाम क्रमशः रु 105.27 प्रति लीटर और रु 104.90 प्रति लीटर हो गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल