दो दिन ठहरने के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल Rs. 106 के पार
हाइलाइट्स
ईंधन विक्रेता कंपनियों ने दो दिन के अंतराल के बाद फिर पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की है और राज्य संचालित कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 35 पैसा प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर रु 106.19 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल के दाम रु 94.92 तक आ चुके हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत रु 112.11 प्रति लीटर पहुंच चुकी है और डीज़ल यहां रु 102.89 प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक पेट्रोल की कीमत रु 103.31 हो गई है वहीं डीज़ल के दाम रु 99.26 प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल रु 106.77 प्रति लीटर पर आ चुका है, वहीं डीज़ल के दाम रु 98.03 तक पहुंच गए हैं.
महानगरों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
दिल्ली | रु 106.19 | रु 94.92 |
मुंबई | रु 112.11 | रु 102.89 |
चेन्नई | रु 103.31 | रु 99.26 |
कोलकाता | रु 106.77 | रु 98.03 |
बेंगलुरु | रु 109.89 | रु 100.75 |
हैदराबाद | रु 110.46 | रु 103.75 |
ये भी पढ़ें : बीपीसीएल ने ग्राहकों के लिए ऑटोमैटिक ईंधन भरने की तकनीक "यूफिल" लॉन्च की
बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत रु 109.89 प्रति लीटर पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल की कीमत बढ़कर रु 100.75 तक पहुंच गई है. हैदराबाद पर नज़र डालें तो यहां एक लीटर पेट्रोल रु 110.46 पर बेचा जा रहा है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 103.56 प्रति लीटर पर आ गई है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीज़ल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बेचा जा रहा है जहां पेट्रोल रु 118.32 प्रति लीटर और डीज़ल रु 109.12 प्रति लीटर बिक रहा है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर और रीवा जिले में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत क्रमशः रु 117.63 और रु 117.23, वहीं डीज़ल के दाम क्रमशः रु 106.76 प्रति लीटर और रु 106.39 प्रति लीटर हो गए हैं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल के दाम रु 114.64 पर हैं, वहीं डीज़ल रु 103.75 प्रति लीटर बेचा जा रहा है.