carandbike logo

लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, मुंबई में डीज़ल Rs. 100 के करीब

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Fuel Prices Hiked For Fourth Straight Day Breach Record Highs
पिछले 11 दिन में पेट्रोल की कीमतें रु 2.35 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमतें रु 3 प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं. मुंबई में डीज़ल के दाम सैकड़े के बेहद नज़दीक हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 8, 2021

हाइलाइट्स

    ईंधन विक्रेताओं ने देश में लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल की कीमतें 29-30 पैसा प्रति लीटर और डीज़ल की कीमतें 35-37 पैसा प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं जिसके बाद ईंधन रिकॉर्ड महंगाई पर पहुंच गया है. कंपनियों द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की मानें तो कीमतों में इज़ाफे के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 103.54 हो गई है, वहीं डीज़ल के दाम 35 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 92.12 तक पहुंच गए हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 109 के पार पहुंच गई है और यह रु 109.54 पर पहुंच गई है, वहीं डीज़ल के दाम सैकड़े के बेहद नज़दीक हैं और रु 99.92 प्रति लीटर तक आ चुके हैं. पिछले 11 दिन में पेट्रोल की कीमतें रु 2.35 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमतें रु 3 प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं.

    mdft43pk

    महानगरों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम

    शहर

    पेट्रोल

    डीज़ल

    दिल्ली

    रु 103.54

    रु 92.12

    मुंबई

    रु 109.54

    रु 99.92

    चेन्नई

    रु 101.01

    रु 96.60

    कोलकाता

    रु 104.23

    रु 95.23

    बेंगलुरु

    रु 107.14

    रु 97.77

    हैदराबाद

    रु 107.71

    रु 100.51

    ये भी पढ़ें : कार के हॉर्न से संगीत यंत्रों की आवाज़ निकालने के लिए आ सकता है कानून: नितिन गडकरी

    गौरतलब है कि राज्यों और उनके टैक्स के हिसाब से ईंधन की कीमतें कम या ज़्यादा होती हैं. चेन्नई में पेट्रोल रु 101.01 प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं डीज़ल के दाम रु 96.60 प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत रु 104.23 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 95.23 प्रति लीटर को चुकी है. बेंगलुरु की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमशः रु 107.14 प्रति लीटर और रु 97.77 प्रति लीटर हो गए हैं. हैदराबाद में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत रु 107.71 तक आ गई है, वहीं डीज़ल के दाम सैकड़ा पार करते हुए रु 100.51 तक पहुंच चुके हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल