carandbike logo

भारत में लगातार छठे दिन बढ़ी ईंधन की कीमतें, दिल्ली में पेट्रोल Rs. 110 के करीब

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Fuel Prices Hiked For The Sixth Straight Day Petrol Nears 110 Per Litre Mark In Delhi
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. मुंबई में पेट्रोल के दाम रु 115.50/ लीटर पर पहुंच गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2021

हाइलाइट्स

    देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़़ रही हैं और अब यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. राज्य संचालित ईंधन विक्रेता कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इज़ाफा किया है जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रु 109.69 प्रति लीटर तक आ चुकी हैं, वहीं डीज़ल रु 98.42 प्रति लीटर बेचा जा रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत रु 115.50 प्रति लीटर पहुंच चुकी है और डीज़ल यहां रु 106.62 प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक पेट्रोल की कीमत रु 106.35 हो गई है वहीं डीज़ल के दाम रु 102.59 प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल रु 110.15 प्रति लीटर पर आ चुका है, वहीं डीज़ल के दाम रु 101.56 तक पहुंच गए हैं.

    l4hnb0to

    महानगरों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    दिल्ली रु 109.69 रु 98.42
    मुंबई रु 115.50 रु 106.62
    चेन्नई रु 106.35 रु 102.59
    कोलकाता रु 110.15 रु 101.56
    बेंगलुरु रु 113.56 रु 105.50
    हैदराबाद रु 114.12 रु 107.40

    ये भी पढ़ें : दिल्ली में अगले 6 महीनों में लगाए जाएंगे नए चार्जिंग स्टेशन, EV चलाना होगा आसान

    बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत रु 113.56 प्रति लीटर पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल की कीमत बढ़कर रु 105.50 तक पहुंच गई है. हैदराबाद पर नज़र डालें तो यहां एक लीटर पेट्रोल रु 114.12 पर बेचा जा रहा है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 107.40 प्रति लीटर पर आ गई है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीज़ल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बेचा जा रहा है जहां पेट्रोल रु 122.32 प्रति लीटर और डीज़ल रु 113.21 प्रति लीटर बिक रहा है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर और रीवा जिले में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत क्रमशः रु 121.44 और रु 121.02, वहीं डीज़ल के दाम क्रमशः रु 110.66 प्रति लीटर और रु 110.27 प्रति लीटर हो गए हैं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल के दाम रु 118.65 पर हैं, वहीं डीज़ल रु 108.00 प्रति लीटर बेचा जा रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल