भारत में लगातार छठे दिन बढ़ी ईंधन की कीमतें, दिल्ली में पेट्रोल Rs. 110 के करीब
हाइलाइट्स
देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़़ रही हैं और अब यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. राज्य संचालित ईंधन विक्रेता कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इज़ाफा किया है जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रु 109.69 प्रति लीटर तक आ चुकी हैं, वहीं डीज़ल रु 98.42 प्रति लीटर बेचा जा रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत रु 115.50 प्रति लीटर पहुंच चुकी है और डीज़ल यहां रु 106.62 प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक पेट्रोल की कीमत रु 106.35 हो गई है वहीं डीज़ल के दाम रु 102.59 प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल रु 110.15 प्रति लीटर पर आ चुका है, वहीं डीज़ल के दाम रु 101.56 तक पहुंच गए हैं.
महानगरों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
दिल्ली | रु 109.69 | रु 98.42 |
मुंबई | रु 115.50 | रु 106.62 |
चेन्नई | रु 106.35 | रु 102.59 |
कोलकाता | रु 110.15 | रु 101.56 |
बेंगलुरु | रु 113.56 | रु 105.50 |
हैदराबाद | रु 114.12 | रु 107.40 |
ये भी पढ़ें : दिल्ली में अगले 6 महीनों में लगाए जाएंगे नए चार्जिंग स्टेशन, EV चलाना होगा आसान
बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत रु 113.56 प्रति लीटर पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल की कीमत बढ़कर रु 105.50 तक पहुंच गई है. हैदराबाद पर नज़र डालें तो यहां एक लीटर पेट्रोल रु 114.12 पर बेचा जा रहा है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 107.40 प्रति लीटर पर आ गई है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीज़ल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बेचा जा रहा है जहां पेट्रोल रु 122.32 प्रति लीटर और डीज़ल रु 113.21 प्रति लीटर बिक रहा है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर और रीवा जिले में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत क्रमशः रु 121.44 और रु 121.02, वहीं डीज़ल के दाम क्रमशः रु 110.66 प्रति लीटर और रु 110.27 प्रति लीटर हो गए हैं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल के दाम रु 118.65 पर हैं, वहीं डीज़ल रु 108.00 प्रति लीटर बेचा जा रहा है.