गर्मियों में वाहन का टैंक फुल करवाना चाहिये या नहीं? इंडियन ऑयल ने दिया ये जवाब
हाइलाइट्स
देश की जानी-मानी ऑयल निर्माता इंडियन ऑयल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक संदेश का खंडन करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है. दरअसल, पिछले दिनों कुछ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया था कि गर्मियों का मौसम आ गया है और तापमान लगातार बढ़ रहा है इ लिए अपने वाहनों की टंकी को पूरा न भरवाकर उसमें कुछ खाली जगह छोड़ दें, ताकि उसमें हवा जाने की जगह रहे. पोस्ट में यह भी कहा गया कि हाल ही में 5 दुर्घटनाएं तापमान के बढ़ने की वजह से हुई हैं. मैसेज में आगे लिखा था कि इस खबर को अपने परिवार तक भी पहुंचाएं ताकि आपके चहीते लोग किसी अप्रिय घटना का शिकार होने से बच सकें.
अब इंडियन ऑयल ने इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण पेश किया है और ट्विटर के माध्यम से एक पोस्ट में लिखा,"#इंडियनऑयल की ओर से महत्वपूर्ण घोषणा. सर्दी या गर्मी की परवाह किए बिना वाहन की क्षमता के हिसाब से उसमें अधिकतम ईंधन भरवाना पूरी तरह से सुरक्षित है."
कंपनी के इस स्पष्टीकरण के बाद ट्विटर पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनों भारत में पेट्रो-डीज़ल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं और पिछले महीने की 22 तारीख के बाद से पारंपरिक ईंधन के दामों लगातार वृद्धि देखने को मिली है.