carandbike logo

Rs. 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं को मिल सकती है राहत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Governments 20 Lakh Crore Rupees Package Likely To Bring Relief To Component Manufacturers
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है जो देश की GDP का 10% बताया जा रहा है. जानें किन्हें मिलेगा फायदा?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 13, 2020

हाइलाइट्स

    कोरोना वायरस माहामारी ने पूरी ऑटो इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में शून्य बिक्री कंपनियों ने दर्ज की है, ये आंकड़ा मासिक बिक्री का है जो देशभर में 22 मार्च से जारी लॉकडाउन की वजह से सामने आया है. जहां निर्माता कंपनियों ने डीलर्स के भुगतान और एडवांस पेमेंट को आगे बढ़ा दिया है, ऐसे में कंपोनेंट सप्लायर्स पर लॉकडाउन की सबसे बड़ी मार पड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है जो देश की जीडीपी का 10प्रतिशत बताया जा रहा है. इसके अंतर्गत माइक्रो स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइज़ेस आता है जिसमें 80प्रतिशत से ज़्यादा ऑटो कंपोनेंट निर्माता शामिल हैं.

    1n9l55fgइस आर्थिक पैकेज से छोटे निर्माताओं के अलावा पूरी ऑटो इंडस्ट्री को भी राहत मिलेगी

    इन पुर्ज़े बनाने वाले निर्माताओं का बैंक बैलेंस कम है जिससे लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को वेतन देने और व्यापार चलाने में बहुत मुश्किल हो रही है. इस आर्थिक पैकेज से छोटे निर्माताओं के अलावा पूरी ऑटो इंडस्ट्री को भी राहत मिलेगी मांग बढ़ने और सप्लाई चेन सुचारू चला पाने में सहायता मिलेगी. एसआईएएम के प्रसिडेंट राजन वाधेरा ने इस कदम पर कहा कि, "भारत ने कोविड-19 से लड़ाई में मेडिकल तौर पर अबतक सामने आकर लड़ाई लड़ी है. अब प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के इस आर्थिक पैकेज से भारत को आर्थिक रूप से दोबारा मजबूत बनाने में बहुत सहायता होगी. मेक इन इंडिया में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मजबूत स्तंभ साबित हुई है जिसने जीडीपी को बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है."

    ये भी पढ़ें : भारत की वाहन स्क्रैपिंग नीति को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा

    1rele984निर्माता कंपनियों को आशिक रूप से काम-काज की अनुमति दी गई है

    देशभर में कोरोना वायरस के पहले से ऑटो बाज़ार पर भारी मंदी छाई थी जिसके चलते निर्माता कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इसके चलते इंडस्ट्री में कई कठोर कदम उठाए गए जिसमें कई लोगों की नौकरी चली गई, लॉकडाउन के बाद कई और लोगों ने अपना रोजगार गंवा दिया है. इसका पूरी सप्लाई चेन पर भी बड़ा असर पड़ा है और लॉकडाउन में उत्पादन और बिक्री दोनों पूरी तरह थम जाने पर दोहरी मार पड़ी है. हालांकि अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है और निर्माता कंपनियों को आशिक रूप से काम-काज की अनुमति दी गई है. कुछ ऑटोमेकर्स ने बुकिंग्स लेना शुरू किया है जिनमें से कुछ के कई सारे वाहनों के लिए बुकिंग्स भी मिल गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल