carandbike logo

ग्रीनसेल मोबिलिटी ने अपने ब्रांड NueGo के तहत आगरा-दिल्ली रूट पर पहली ईवी बस लॉन्च की

हमें फॉलो करें

google-news-icon
GreenCell Mobility Launches First EV Bus On Agra-Delhi Route Under Its Brand NueGo
नुएगो ग्रीनसेल मोबिलिटी से भारत का अग्रणी इलेक्ट्रिक बस कोच ब्रांड है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 21, 2023

हाइलाइट्स

    ग्रीनसेल मोबिलिटी ने आखिरकार आगरा-दिल्ली मार्ग पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की है. पिछले साल अपने लॉन्च के साथ इसने निर्बाध बुकिंग अनुभव, शानदार सवारी गुणवत्ता और ग्रीन मोबिलिटी के साथ लोगों को सफर करवाने का वादा किया था. ब्रांड वर्तमान में भोपाल-इंदौर, दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-जयपुर मार्गों पर पूरे भारत में अपने फ्लीट वाहन चला रहा है.

     

    लॉन्च पर बोलते हुए, ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ, देवेंद्र चावला ने कहा, “हम देश के मध्य भाग में अपनी नई सर्विस को लॉन्च करने पर रोमांचित हैं और हमें साझा और कनेक्टेड ग्रीन मोबिलिटी ग्राहक अनुभव को फिर से परिभाषित करने का काम सौंपा गया है. हम आश्वस्त हैं कि इस मार्ग पर शुरू की गई सेवाएं यात्रियों को मूल्य और उपयोगिता प्रदान करेंगी.

     

    Neugo Bus

    ये इलेक्ट्रिक कोच एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर चल सकते हैं

     

    NueGo ग्रीनसेल मोबिलिटी का प्रमुख इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कोच है जो पूरे भारत में इंटरसिटी चलता है. इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को उड़ान जैसा अनुभव प्रदान किया जाता है. जैसे, यात्रियों को यात्रियों द्वारा बुक की गई पूर्व-आवंटित सीटों के लिए निर्देशित किया जाता है. न्यू गो कोच प्रतिदिन आठ बार आगरा-दिल्ली के बीच चलाए जा रहे हैं. यात्रियों के लिए शुरू से अंत तक सर्विस प्रदान करना. ये इलेक्ट्रिक कोच एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर चल सकते हैं. 

     

    NueGo सर्विस इस मार्ग पर प्रति सीट ₹399 से शुरू होकर एक विशेष शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगी आगरा में NueGo बसों का रूट वाटरवर्क चौराहा, कुबेरपुर कट और मथुरा टोल के साथ होगा, जबकि दिल्ली में बसें ISBT आनंद विहार (ITC ट्रैवल्स), सराय काले खान, बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और जीरो पॉइंट, नोएडा से होकर गुजरेंगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 21, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल