कार खरीदने का यही है परफैक्ट टाइम, कंपनियां दे रहीं Rs. 2.5 लाख तक डिस्काउंट
कार खरीदने का यह परफैक्ट टाइम है क्योंकि जीएसटी बिल लागू होने के बाद आपके लिए कार खरीदना और भी महंगा हो जाएगा. इस समय कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों पर 25 हजार से लेकर 2.5 लाख रुपए तक डिस्काउंट मुहैया करवा रही हैं.
हाइलाइट्स
- कारों पर बड़े डिस्काउंट के अलावा डीलरशिप एक्सचेंज बोनस भी दे रही हैं
- 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हो जाएगा जिससे कारों के दाम बढ़ जाएंगे
- कंपनियों ने न्यू लॉन्च और लग्जरी छोड़कर सभी कारों पर डिस्काउंट दिया है
1 जुलाई 2017 से गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी लागू हो जाएगा. इसके लागू होते ही पूरे ऑटोमोबाइल बाजार में कारों के दाम में बड़े बदलाव आने वाले हैं. जहां लग्ज़री कार कंपनियों ने कस्टमर्स को जीएसटी से पहले का फायदा पहुंचाना शुरू कर दिया है, वहीं अब बाकी कारमेकर्स भी इस दौड़ में शामिल हो गए हैं. कंपनियां जीएसटी से पहले ग्राहकों को 25 हजार रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट उपलब्ध करा रही हैं. इसके साथ ही कंपनियां और डीलरशिप एक्सचेंज बोनस के साथ कई दूसरे फायदे भी ग्राहकों को उपलब्ध करा रही हैं.
इस लिस्ट में सबसे बड़ा 2.5 लाख रुपए का डिस्काउंट सांटा-फे पर मिल रहा है
- ग्रैंड आई10 पेट्रोल पर 62 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- ग्रैंड आई10 डीजल पर 73 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- आई20 और नई एक्सेंट सभी वेरिएंट्स पर फ्लैट 25 हजार रुपए डिस्काउंट
- पुरानी एक्सेंट पेट्रोल पर 45 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- पुरानी एक्सेंट डीजल पर 55 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- ह्यूंडई वर्ना पेट्रोल पर 80 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- ह्यूंडई वर्ना डीजल पर 90 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- इस लिस्ट में सबसे बड़ा 2.5 लाख रुपए का डिस्काउंट सांटा-फे पर मिल रहा है एक्सयूवी500 पर कंपनी दे रही 65,000 रुपए तक डिस्काउंट
- महिंद्रा टीयूवी300 पर मिल रहा 36,000 रुपए तक डिस्काउंट
- एक्सयूवी500 पर कंपनी दे रही 65,000 रुपए तक डिस्काउंट
फिलहाल कंपनी ने इस डिस्काउंट स्कीम को सिर्फ दिल्ली एनसीआर रीजन तक ही सीमित रखा है. कंपनी की इस डिस्काउंट स्कीम के बाद डीलरशिप कारों पर एक्सचेंज बोनस भी दे रही हैं. फोर्ड एकोस्पोर्ट्स पर मिल रहा 20 से 30 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- फोर्ड फीगो पर मिल रहा 10 से 25 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- फोर्ड ऐस्पायर पर मिल रहा 10 से 25 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- प्रिमियम कार मस्टैंग और एंडेवर पर कंपनी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही
कार खरीदने का यही है परफैक्ट टाइम, कुछ दिनों में बढ़ जाएगी कीमत
अगर आप अगले कुछ महीनों में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये काम और भी जल्दी कर लेना चाहिए. क्योंकि अगले महीने से जीएसटी लागू हो जाएगा जो कार की कीमतों पर काफी प्रभाव डालेगा. इस मौके का आप पूरा फायदा उठा सकें, इसके लिए कार कंपनियां अपने लगभग सभी कार मॉडल्स पर डिस्काउंट और कई तरह के बैनिफिट दे रही हैं. ह्यूंडई से महिंद्रा और फोर्ड तक बड़ी कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए ये डिस्काउंट दे रही हैं.ह्यूंडई इंडिया दे रही इतना डिस्काउंट
- इऑन पर 45 हजार रुपए तक डिस्काउंट- ग्रैंड आई10 पेट्रोल पर 62 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- ग्रैंड आई10 डीजल पर 73 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- आई20 और नई एक्सेंट सभी वेरिएंट्स पर फ्लैट 25 हजार रुपए डिस्काउंट
- पुरानी एक्सेंट पेट्रोल पर 45 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- पुरानी एक्सेंट डीजल पर 55 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- ह्यूंडई वर्ना पेट्रोल पर 80 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- ह्यूंडई वर्ना डीजल पर 90 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- इस लिस्ट में सबसे बड़ा 2.5 लाख रुपए का डिस्काउंट सांटा-फे पर मिल रहा है
महिंद्रा ही करों पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
- महिंद्रा केयूवी100 पर मिल रहा 40,000-42,000 रुपए तक डिस्काउंट- महिंद्रा टीयूवी300 पर मिल रहा 36,000 रुपए तक डिस्काउंट
- एक्सयूवी500 पर कंपनी दे रही 65,000 रुपए तक डिस्काउंट
फिलहाल कंपनी ने इस डिस्काउंट स्कीम को सिर्फ दिल्ली एनसीआर रीजन तक ही सीमित रखा है. कंपनी की इस डिस्काउंट स्कीम के बाद डीलरशिप कारों पर एक्सचेंज बोनस भी दे रही हैं.
फोर्ड की कारों पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
- फोर्ड एकोस्पोर्ट्स पर मिल रहा 20 से 30 हजार रुपए तक डिस्काउंट- फोर्ड फीगो पर मिल रहा 10 से 25 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- फोर्ड ऐस्पायर पर मिल रहा 10 से 25 हजार रुपए तक डिस्काउंट
- प्रिमियम कार मस्टैंग और एंडेवर पर कंपनी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही
# GST# GST Discounts# GST Discount Cars# GST Discount Hyundai# GST Discount Mahindra# GST Discount Ford# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.