GST बढ़ोतरी के बाद भी बाजा पल्सर NS400 और डोमिनार 400 की कीमतें नहीं बढ़ीं

ट्रायम्फ 400 सीरीज और केटीएम 390 सीरीज की तरह, बजाज ऑटो ने जीएसटी 2.0 के बाद कीमतों को अपरिवर्तित रखने के लिए अपनी पल्सर एनएस400 और डोमिनार 400 की अतिरिक्त लागत को कम रखने का विकल्प चुना है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 25, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • पल्सर NS400 की कीमत रु.1.93 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती रहेगी
  • डोमिनार 400 की कीमत अपरिवर्तित,रु.2.39 लाख (एक्स-शोरूम) रहेगी
  • यह देखना बाकी है कि पुरानी कीमतें कब तक लागू रहेंगी

सोमवार से 350 सीसी से ज़्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर 40% की नई जीएसटी दर लागू होने के साथ, कुछ निर्माता अपने पोर्टफोलियो में शामिल कुछ लोकप्रिय मॉडलों पर अतिरिक्त लागत वहन करने के लिए तैयार हो गए हैं. भारत में बजाज ऑटो के प्रबंधन वाली केटीएम और ट्रायम्फ, दोनों ने घोषणा की है कि ट्रायम्फ 400 सीरीज़ और केटीएम 390 की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी. अब बजाज ऑटो ने भी अपने इन-हाउस मॉडल्स - पल्सर NS400 और लंबे समय से चल रही डोमिनार 400 - के लिए यही कदम उठाया है.

 

यह भी पढ़ें: अगस्त 2025 टू-व्हीलर बिक्री: टीवीएस, रॉयल एनफील्ड, सुजुकी की बिक्री में हुआ इजाफा, बजाज की घरेलू बिक्री गिरी

Bajaj Pulsar NS 400 Z 13

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि उसकी दो सबसे बड़े इंजन वाली मोटरसाइकिलों की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी. पल्सर NS400 की कीमत रु.1.93 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि डोमिनार 400 की शुरुआती कीमत रु.2.39 लाख (एक्स-शोरूम) रहेगी. पोस्ट में GST 2.0 व्यवस्था के तहत इन मॉडलों की प्रभावी कीमतें भी दिखाई गई हैं - डोमिनार 400 के लिए रु2.57 लाख और पल्सर NS200 के लिए रु.2.07 लाख(दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है. हालाँकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कम कीमतें कब तक लागू रहेंगी.

डोमिनार 400 और पल्सर NS400, दोनों में वही 373 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो पुरानी पीढ़ी की केटीएम 390 में इस्तेमाल किया गया था. डोमिनार में, इस इंजन को लगभग 39 बीएचपी ताकत और 35 एनएम टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार किया गया है, जबकि पल्सर का इंजन 42.4 बीएचपी की ताकत बनाता है, हालाँकि पीक टॉर्क वही है.

Bajaj Dominar 400

दोनों मोटरसाइकिलों को साल की शुरुआत में बदलाव भी मिले थे, पल्सर को बेहतर परफॉर्मेंस, नए सॉफ्टवेयर-आधारित क्विकशिफ्टर और बेहतर ब्रेक्स का फायदा मिला. वहीं, डोमिनार में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन वाला नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और उससे भी ज़्यादा ख़ास, राइड-बाय-वायर सिस्टम दिया गया है जिसमें राइड मोड्स की भरमार है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें