carandbike logo

जीएसटी के कन्फ्यूजन से 9 प्रतिशत गिरी टाटा की बिक्री? ऑफर देने के बावजूद मारुति भी पीछे

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
GST Impact On Auto Sector Passenger Vehicle Sales In June Affected
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा ने अपनी जून महीने की बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि ’पिछले कुछ वक्त से जीएसटी को लेकर कस्टमर्स में भारी कन्फ्यूजन है जो बड़ी वजह है इस गिरावट की.’ सिर्फ टाटा ही नहीं मारुति की सेल भी जून 2017 में कम दर्ज की गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 3, 2017

हाइलाइट्स

  • टाटा मोटर्स ने एक स्टेटमेंट जारी कर जून में गिरी सेल का कारण बताया है
  • कंपनी की मानें तो जीएसटी की वजह से ग्राहकों को भारी कन्फ्यूजन हुआ है
  • एक्सपोर्ट में भी टाटा मोटर्स कई परेशानियों की वजह से काफी पिछड़ गई है
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को बताया कि जून 2017 में कंपनी की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट आई है। टाटा मोटर्स ने जून 2017 में 40,358 वाहनों की बिक्री की, जबकि जून 2016 में कंपनी ने 44,525 वाहन बेचे थे। गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने के बाद कारों की कीमतें बढ़ने के कयास लगाए जा रहे थे. साथ ही कंपनी को मार्केट में बाकी कार ब्रांड मजबूत कॉम्पिटिशन दे रहे हैं. ऐसे में टाटा मोटर्स को जून कर बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है.
tata tigor rear
 
कंपनी ने बताया कि जून में उसकी घरेलू बिक्री में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स ने जून 2016 में 38,718 वाहन बेचे थेए जबकि इस साल इसी अवधि में कंपनी ने 36,854 वाहन बेचे। कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि, जीएसटी को लेकर जून 2017 में ग्राहकों में पनपे असमंजस के चलते पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री प्रभावित हुई हैए जबकि कमर्शियल वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि मारुति सुज़ुकी की कारें भी जून महीने में कम बिकी हैं और कंपनी ने सिर्फ 1.2 प्रतिशत की ग्रोथ ही हासिल की.
 
tata tiago 650 400
 
बयान के अनुसार, कंपनी की पैसेंजर वाहनों की डोमेस्टिक बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स ने जून 2017 में 11,176 वाहन बेचे, जबकि जून 2016 में यह संख्या 12,482 थी। वहीं टाटा के कमर्शियल वाहनों की डोमेस्टिक बिक्री दो फीसदी गिरकर जून 2017 में 25,678 वाहन रही। कंपनी का जून में एक्पोर्ट भी 40 फीसदी गिरा है। सप्लाई में परेशानी के चलते टाटा मोटर्स ने जून 2017 में 25,678 वाहन एक्सपोर्ट किए।
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल