carandbike logo

हार्ले-डेविडसन का 2017 मॉडल रेंज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Harley-Davidson Launches 2017 Model Range In India Hindi
अमेरिका की मशहूर बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने मंगलवार को भारत में अपने 2017 मॉडल रेंज को लॉन्च किया।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 8, 2016

हाइलाइट्स

    अमेरिका की मशहूर बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने मंगलवार को भारत में अपने 2017 मॉडल रेंज को लॉन्च किया। इस रेंज में हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 के अपग्रेडेड वर्जन सहित दो नई बाइक भी लॉन्च की गई। हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 के अपग्रेडेड मॉडल को एबीएस सहित कॉस्मेटिक बदलाव के साथ उतारा गया है वहीं, दो नई बाइक में हार्ले-डेविडसन रोडस्टर और हार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल शामिल है।
     
    2017 harley road glide special 827x510

    हार्ले-डेविडसन रोडस्टर में वी-ट्विन 1,200 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 96Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी की पॉलिसी के तहत हार्ले-डेविडसन कभी भी अपनी मोटरसाइकिल के पावर के बारे में कोई जानकारी नहीं देता। इस बाइक में 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन लगाया गया है जिसमें स्पीड, आरपीएम, टाइम, ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर इत्यादि की जानकारी मिलती है। हार्ले-डेविडसन रोडस्टर की कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
     
    2017 harley roadster 827x510

    वहीं, दूसरी तरफ नई हार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल को भी भारतीय बाज़ार में उतारा गया है। इस बाइक में नया 1,700 सीसी वी-ट्विन इंजन लगा है जो 150Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक में 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, BOOM!TM 6.5 जीटी ऑडियो सिस्टम और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन लगाया गया है। हार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 32.81 लाख रुपये रखी गई है। दोनों ही बाइक इस महीने के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
    Calendar-icon

    Last Updated on November 8, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय हार्ले-डेविडसन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल