carandbike logo

हीरो इलैक्ट्रिक पुराने पेट्रोल वाहन मालिकों को दे रही Rs. 6,000 तक एक्सचेंज बोनस

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Electric Is Offering Old Petrol Two Wheeler Owners An Exchange Bonus Of Rs 6000
कंपनी इस्तेमाल नहीं किए जा रहे या उम्रदराज़ वाहनों के मूल्य से 6000 रुपए तक ज़्यादा कीमत ग्राहकों को चुका रही है. टैप कर जानें क्यों लिया गया ये फैसला?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 5, 2019

हाइलाइट्स

    भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए हीरो इलैक्ट्रिक ने एक अनोखी पहल की है जिसमें पेट्रोल वाहन चालकों को इलैक्ट्रिक बाइक्स की चुनने में सहूलियत दी गई है. कंपनी इस्तेमाल नहीं किए जा रहे या उम्रदराज़ वाहनों के बाज़ार मूल्य से 6000 रुपए तक ज़्यादा कीमत ग्राहकों को चुका रही है. हीरो का कहना है कि ऐसे वाहन बीएस4 इंजन के मुकाबले उसी दूरी को तय करने में दुगना इंधन पीते हैं और इनसे कई शहरों में प्रदूषण बुरी तरह बढ़ रहा है. हीरो ने यह भी बताया कि भारत में ज़्यादा पुराने और भारी मात्रा में प्रदूषण पैदा करने वाले ऐसे वाहनों की संख्या कम से कम 5 करोड़ है.

     

    पेट्रोल वाले दो पहिया वाहनों की तुलना में हीरो इलैक्ट्रिक के वाहन ज़्यादा किफायती हैं और कंपनी बाइक के साथ बैटरी पर तीन साल की वॉरंटी मुहैया करा रही है. कंपनी का कहना है कि तीन साल में ग्राहक पेट्रोल और मेंटेनेंस पर व्यय होने वाले लगभग 70,000 रुपए की बचत कर सकते हैं. ऐसे किसी भी वाहन का उपयोग करने से आप इंधन के इस्तेमाल से बचते हैं जो दो पेड़ लगाने के बराबर देखा जाता है.

     

    हीरो इलैक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा कि, “भारत सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले देशों में शामिल हो गया है और हमें चाहिए कि वाहनों का जल्द इलैक्ट्रिफिकेशन किया जाए जो भविष्य में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. हीरो इस कदम से ग्रीन ट्रांसपोर्ट के साथ भारत सरकार के ईवी प्रोग्रम को समर्थन देने वाला बताया है.”

     

    हीरो इलैक्ट्रिक इसे लेकर टार्ग्रेट किए गए ग्राहकों तक भी पहुंच रही है जिसके लिए कंपनी ने बेंगलुरु, हैरदाबाद, पुणे, जयपुर, आगरा, रोहतक, चेन्नई और लखनऊ में नए टच पॉइंट बनाए हैं. इलैक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी के पूरे भारत में लगभग 450 टच पॉइंट हैं और 3,00,000 ग्राहक देश में मौजूद हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय हीरो इलेक्ट्रिक मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल