लॉगिन

वित्त वर्ष 2023 में हीरो इलेक्ट्रिक्स की बिक्री लगातार दूसरे साल 1 लाख वाहनों के पार पहुंची

वित्तीय वर्ष 2022-23 में, हीरो इलेक्ट्रिक ने 1 लाख से अधिक वाहन बेचे और पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में राजस्व में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 4, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स


    हीरो इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2023 में लगातार दूसरे वर्ष 1 लाख वाहनों से अधिक की बिक्री कर एक मील का पत्थर हासिल किया है. ₹1,000 करोड़ के टर्नओवर के साथ जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है. इसका श्रेय कंपनी के पांच वेरिएंट्स (फोटॉन, ऑप्टिमा, एनवाईएक्स, एडी और एट्रिया) पर नए सिरे से काम किए जाने और अधिक बेहतर वाहन पोर्टफोलियो को पेश किये जाने को दिया जा सकता है, जो अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है. इसके अतिरिक्त हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में ऑप्टिमा सीएक्स5.0 (ड्युअल बैटरी), ऑप्टिमा सीएक्स2.0 (सिंगल बैटरी) और एनवाईएक्स (डुअल बैटरी) नाम से तीन नए मॉडल पेश किए हैं, जो एक अनुकूलित पावरट्रेन और बेहतर सुरक्षा जैसे फीचर्स के साथ आते हैं.

    Hero Electric x Mahindra Pithampur 2 1 2022 07 04 T08 51 33 291 Z

    उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा, "हम पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹1000 करोड़ के कारोबार को पार करने के लिए रोमांचित हैं. यह उपलब्धि टिकाऊ और किफायती गतिशीलता समाधान प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है." यह हमारे ग्राहकों के हमारे वाहनों में विश्वास को और मजबूत करता है. हीरो इलेक्ट्रिक में हम सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि सुविधाजनक भी हैं और किफायती है. हमने जो 3 नए मॉडल लॉन्च किए हैं, वे सही कीमत पर इलेक्ट्रिक गतिशीलता समाधान प्रदान करने के हमारी सोच के अनुरूप हैं. हम अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाले नए मॉडलों को बाजार में लाना और कार्बन उत्सर्जन कम करना जारी रखेंगे."

    Hero Electric x Mahindra Pithampur 1 1 2022 07 04 T08 52 17 430 Z

    इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के सरकार के बढ़ते प्रयासों और स्वच्छ गतिशीलता समाधानों की बढ़ती मांग के साथ, हीरो इलेक्ट्रिक का लक्ष्य उद्योग में एक लीडर के रूप में उभरना है. महिंद्रा समूह के सहयोग से लुधियाना में कंपनी के जल्द शुरु होने वाले प्लांट से इसकी कुल निर्माण क्षमता प्रति वर्ष 5 लाख वाहन तक बढ़ने की उम्मीद है, और राजस्थान में प्रोडक्शन प्लांट के साथ इसे 20 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक विस्तारित करने की योजना है.

    हीरो इलेक्ट्रिक देश में एक एकीकृत ईवी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और समग्र इलेक्ट्रिक वाहन स्वामित्व अनुभव को बढ़ाने के लिए अपने PGO कार्यक्रम के तहत 25,000 से अधिक मैकेनिकों को प्रशिक्षित किया है. रेंज चिंता को दूर करने के लिए, कंपनी ने इस साल के अंत तक 20,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य भी निर्धारित किया है. इसके अलावा, हीरो इलेक्ट्रिक अपने फाइनेंस और सर्विस नेटवर्क का समर्थन करने और दुर्लभ चार्जिंग स्टेशनों के मुद्दे को हल करने के लिए रणनीतिक साझेदारी भी कर रहा है, जिससे भारतीय ईवी बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत किया जा सके.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 4, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें