carandbike logo

सिर्फ 20 हजार रुपये में मिलेगा हीरो का नया स्‍कूटर, एक बार चार्ज होने पर चलेगा 65KM

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
hero electric launches flash e-scooter in india at Rs 19990
टू-व्हीलर बनाने वाली हीरो इलेक्ट्रिक ने इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर फ्लैश को लॉन्‍च किया है. कंपनी ने दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम इसकी कीमत 19990 रुपये रखी है. इस ई-स्कूटर में 250 वॉट का मोटर लगा है जो एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चल सकती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 4, 2017

हाइलाइट्स

  • इस ई-स्कूटर में 250 वॉट का मोटर लगा है.
  • स्‍कूटर एक बार चार्ज करने पर 65 किमी चल सकता है.
  • कंपनी ने स्‍कूटर की कीमत 19990 रुपये रखी है.
टू-व्हीलर बनाने वाली हीरो इलेक्ट्रिक ने इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर फ्लैश को लॉन्‍च किया है. कंपनी ने दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम इसकी कीमत 19990 रुपये रखी है. इस ई-स्कूटर में 250 वॉट का मोटर लगा है जो एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चल सकती है.

इस स्‍कूटर का वजन मात्र 87 किग्रा है जिससे इसे ज्यादा गतिशीलता पाने में भी मदद मिलेगी. कंपनी का कहना है कि नया स्‍कूटर ई-स्कूटर हाईटेक टेक्‍नोलॉजी से बना है जो पर्यावरण में प्रदूषण नहीं फैलाता है. 

नए स्‍कूटर के फीचर
हीरो इलेक्ट्रिक के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहिंदर गिल ने कहा कि फ्लैश ई-ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उपलब्ध नवीन और सबसे अच्छी तकनीक का निचोड़ है. इस स्‍कूटर का वजन मात्र 87 किग्रा है जिससे इसे ज्यादा गतिशीलता पाने में भी मदद मिलेगी. मैगालॉय पहिए, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पूरी बॉडी में क्रैश गार्ड इसे चलाने वालों में इसकी प्रसिद्धि को और भी बढ़ाएंगे और देश में ई-वाहनों हेतु इसकी स्वीकार्यता में भारी इजाफा करेंगे.

शॉर्ट सर्किट की टेंशन नहीं
कंपनी का कहना है कि यह देश में सबसे किफायती (खरीदना आसान, मैंटेन करना आसान आदि) दोपहिया वाहन है जो उच्च-गुणवत्तायुक्त बनावट से सुसज्जित हीरो इलेक्ट्रिक के विश्वास और भरोसे के साथ आता है. यह शॉर्ट-सर्किट सुरक्षा से भी पूर्णत: सुसज्जित है और सीट के नीचे स्टोरेज की सुविधा भी प्रदान करता है. यह रेड-ब्लैक और सिल्वर-ब्लैक के दो सुंदर रंगों में उपलब्ध है. ई-स्कूटर चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत नहीं होती है, जिससे यह युवा और किशोरों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल