carandbike logo

हीरो इलेक्ट्रिक ने आसान फाइनेंस सुविधा देने के लिए SBI से मिलाया हाथ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Electric Partners With SBI To Offer Finance Solutions For Electric Scooters
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल का कहना है कि साझेदारी ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को आसान बान देगी
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 12, 2022

हाइलाइट्स

    हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज के लिए दोपहिया फाइनेंस सुविधा पेश करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के साथ, ग्राहक अब पूरे भारत में सबसे कम ब्याज दरों पर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं. कंपनी ने घोषणा की है कि किसी भी हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को एसबीआई के एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म योनो के माध्यम से किए गए भुगतान पर अतिरिक्त रु. 2,000 की छूट मिलेगी. ग्राहक न्यूनतम दस्तावेज के साथ पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस टू-व्हीलर लोन का विकल्प चुन सकते हैं. इसके अतिरिक्त, सभी हीरो इलेक्ट्रिक टचप्वाइंट्स पर भी सहायता और ऑफलाइन फाइनेंसिंग का लाभ उठाया जा सकता हैं.

    tne0iao4
    हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल का कहना है कि साझेदारी ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को आसान बान देगी

    साझेदारी पर बोलते हुए, हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ, सोहिंदर गिल ने कहा, "आज ईवी की मजबूत मांग है और ग्राहकों की खरीदारी के एक्सपीरियंस को सुचारू बनाने के लिए, हम भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के साथ साझेदारी करके खुश हैं. यह साझेदारी सर्वोत्तम ब्याज प्रदान करेगी जिसमें हरित गतिशीलता क्रांति को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर अद्वितीय ऑफ़र दिये जाएंगे . ग्राहक बदलाव करने और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में निवेश करने के लिए आकर्षक सौदों और योजनाओं की तलाश कर रहे हैं. हम भारतीय स्टेट बैंक के साथ अपने विस्तृत डीलरशिप नेटवर्क पर ग्राहकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने के लिए दृढ़ हैं."

    यह भी पढ़ें : हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑल्ट मोबिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल लीजिंग प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की

    देवेंद्र कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल बैंकिंग बिजनेस यूनिट) एसबीआई ने कहा, "हमें दोपहिया ईवी मार्केट के नेतृत्व करवे वाली ब्रांड हीरो इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी कर के खुशी हो रही है और हम किसी भी ग्राहक की इच्छा के अनुसार उसे सर्वोत्तम फाइनेंस विकल्प प्रदान करेंगे. योग्य एसबीआई ग्राहक अपने दोपहिया वाहन के लिए तत्काल डिजिटल लोन योनो के माध्यम से"एसबीआई ईज़ी राइड" के अंतर्गत अपना लोन करवा सकते हैं. एसबीआई ईज़ी राइड लोन के तहत 4 वर्षों में रु. 251/- प्रति रु. 10,000 की न्यूनतम ईएमआई पर ऋण मिल सकता है. यह पहल ईवीएस को कम ईएमआई पर किफायती बनाकर देश में हरित गतिशीलता क्रांति में बैंक के योगदान की दिशा में एक कदम है."

    हीरो इलेक्ट्रिक भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता है, जिसकी लुधियाना में एक निर्माण इकाई है. कंपनी ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक विस्तृत श्रृंखला बेचती है. हीरो इलेक्ट्रिक के पास वर्तमान में देश भर में 750 से अधिक बिक्री और सर्विस आउटलेट हैं, साथ ही एक बड़ा चार्जिंग नेटवर्क और प्रशिक्षित मैकेनिक हैं. कंपनी के पास मौजूदा वक्त में भारत में 4.5 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हैं, और यह पिछले 14 वर्षों से परिचालन कर रही है.

    Calendar-icon

    Last Updated on February 12, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल