हीरो इलेक्ट्रिक भारत में लगाएगी 10,000 चार्जिंग स्टेशन, मैसिव मोबिलिटी से साझेदारी
हाइलाइट्स
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता, हीरो इलेक्ट्रिक ने दिल्ली आधारित मैसिव मोबिलिटी से हाथ मिलाया है जिसके अंतर्गत अगले साल तक देशभर में एंड टू एंड ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन के लिए 10,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल सभी इलेक्ट्रिक वाहन कर सकेंगे और कंपनी निर्माताओं के बीच एकमत होकर इसपर काम करने पर बातचीत करेगी. अबतक हीरो इलेक्ट्रिक ने 1,650 चार्जिंग स्टेशन स्थापिक कर लिए हैं और कंपनी 2022 के अंत तक 20,000 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
मैसिव मोबिलिटी एक स्मार्ट कनेक्ट नेटवर्क डिज़ाइन करने वाला स्टार्ट अप है जो 3 और 2-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा मुहैया कराता है. इसके क्लाउड आधारित सॉल्युशन्स के ज़रिए ग्राहकों को मालिकों द्वारा चार्जिंग और पार्किंग की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इस स्टार्टअप में चार्जिंग अनुभव की तमाम व्यवस्था की जाती है जहां हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ओईएम के साथ मिलकर काम करते हैं जिससे ईवी ग्राहकों को चार्जिंग का सबसे अच्छा अनुभव मिले.
ये भी पढ़ें : हीरो इलेक्ट्रिक ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मार्च 2022 तक उत्पादन क्षमता बढ़ाने की घोषणा की
दोनों कंपनियां - हीरो मोटोकॉर्प और मैसिव मोबिलिटी ने हाल में साथ मिलकर एक सर्वे किया है जहां ईवी ग्राहकों द्वारा चार्जिंग स्टेशन की ज़रूरत का मूल्यांकन करना लक्ष्य रखा गया था. इसका उद्देश्य था कि क्या ग्राहक ईवी को चार्जिंग स्टेशन पर पूरी तरह चार्ज करेंगे या फिर इसे ज़रूरत के हिसाब से कुछ देर चार्ज करके आगे बढ़ जाएंगे. परिणाम में सामने आया है कि ग्राहकों को स्मार्ट चार्जर की ज़रूरत है जो इंटरनेट की मदद से ढूंढे जा सकें और 16 एंपियर चार्जिंग के साथ इनके तार भी लंबे हों. अंत में ग्राहकों के बीच चार्जिंग के भुगतान के लिए डिजिटल सुविधा की भी भारी मांग देखने को मिल है.