carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प बनी देश की दूसरी सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनी, टीवीएस को पछाड़ा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Beats TVS as Second Largest Selling Scooter Maker
हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर बिक्री के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने टीवीएस को पछाड़ दिया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2016

हाइलाइट्स

    भारत में इन दिनों स्कूटर का बाज़ार बड़ा होता जा रहा है। स्कूटर सेगमेंट में जापानी कंपनी होंडा अपनी पकड़ मज़बूत बनाए हुए है और बिक्री के मामले में उसका नाम सबसे ऊपर है। लेकिन, दूसरे और तीसरे पोजिशन की लड़ाई भी काफी दिलचस्प रहती है। बीते कई दिनों से टीवीएस मोटर्स स्कूटर बिक्री के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ा कंपनी थी लेकिन, अब हीरो मोटोकॉर्प ने टीवीएस को पीछे छोड़ दिया है।

    हीरो मोटोकॉर्प को ये सफलता बीते दिनों लॉन्च हुए स्कूटर के नए रेंज की वजह से मिली है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल ही हीरो माइस्त्रो एज और हीरो डुएट को बाज़ार में उतारा था। इन दोनों स्कूटर को बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फरवरी 2016 में कंपनी ने हीरो माइस्त्रो एज के 42,851 यूनिट बेचे वहीं हीरो डुएट के 31,456 यूनिट बिके। कंपनी अपने पुरानी स्कूटर हीरो प्लेज़र के भी 13,849 यूनिट बेचने में सफल रही। इन तीनों स्कूटर की बिक्री को मिला दिया जाए तो फरवरी 2016 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 88,150 यूनिट बेचे हैं।
     
    tvs jupiter 678x352

    टीवीएस जूपिटर


    वहीं दूसरी तरफ, टीवीएस ने फरवरी के महीने में टीवीएस जूपिटर के 47,712 यूनिट बेचे। आपको बता दें कि टीवीएस जूपिटर कंपनी की बेस्ट-सेलिंग स्कूटर है। इसके अलावा टीवीएस वीगो के 5,268 यूनिट, टीवीएस ज़ेस्ट के 5,878 यूनिट और टीवीएस पेप प्लस के 5,957 यूनिट बिके।

    साफ है कि हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लॉन्च किए गए स्कूटर रेंज की वजह से कंपनी को काफी फायदा हो रहा है। फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प की बाज़ार में 16 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं हीरो की प्रोडक्शन कैपेसिटी हर महीने करीब 1 लाख स्कूटर तैयार करने की है। कंपनी का कहना है कि ज़रूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

    वहीं, टीवीएस का कहना है कि कंपनी जल्द ही कुछ नए प्रोडक्ट को बाज़ार में लेकर आएगी और निश्चित तौर पर स्कूटर सेगमेंट में एक बार फिर अपनी वापसी करेगी।
    Calendar-icon

    Last Updated on March 29, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल