लॉगिन

टीवीएस अकुला 310 अगले साल देगी भारत में दस्तक, लॉन्च से जुड़ी जानकारी का खुलासा

टीवीएस अकुला 310 जिसका इंतज़ार भारतीय बाइक प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं, उसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 5, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस अकुला 310 जिसका इंतज़ार भारतीय बाइक प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं, उसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस बात की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि टीवीएस अकुला को इस वित्तीय वर्ष की आखिरी में भारतीय बाज़ार में उतारा जाएगा।

    टीवीएस मोटर्स द्वारा जारी ताज़ा बयान में कंपनी के सीएफओ एसजी मुरली ने कहा, 'टीवीएस-बीएमडब्ल्यू के टाई-अप के बाद ये हमारा पहला प्रोडक्ट है।
    हम इस स्पोर्ट्स बाइक को फरवरी या मार्च 2017 में भारत में लॉन्च करेंगे।' टीवीएस अकुला को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

    टीवीएस अकुला में पावरफुल इंजन लगाया गया है। बाइक में 313 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 34 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    इसके अलावा बाइक को ट्रैक पर चलने के हिसाब से भी तैयार किया गया है। हालांकि, बाइक की कीमत की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। जनकारों के मुताबिक टीवीएस अकुला की कीमत 1.60 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें