carandbike logo

हीरो का नया ज़ूम 110 स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 68,599 से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Xoom 110 Launched; Prices Begin At Rs. 68,599
हीरो का नया जूम 110 सीसी स्कूटर तीन वैरिएंट्स- एलएक्स, वीएक्स और ज़ेड एक्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत ₹68.599 से शुरू होती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 30, 2023

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने नया जूम 110 सीसी स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹68,599 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. यह 3 वैरिएंट्स - LX, VX और ZX के विकल्प में आता है, जिसमें एंट्री-लेवल वेरिएंट LX की कीमत ₹68,599 (एक्स-शोरूम) और सबसे महंगे वैरिएंट ZX की कीमत ₹76,699 (एक्स-शोरूम) है. इसमें कॉर्नरिंग एलईडी लैम्प्स, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, और फ्रंट डिस्क ब्रेक्स जैसे कई नए फ़ीचर्स मिलते हैं. वाहन के लिए बुकिंग 1 फरवरी से खुलेगी. यह 5 रंग विकल्पों- ऑरेंज, ब्लैक, रेड, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध करवाया जाएगा.

    वैरिएंट कीमत
    एलएक्स ₹68,599
    वीएक्स ₹71,799
    ज़ेडएक्स ₹76,699

    ज़ूम अपने नए एच-आकार के एलईडी डीआरएल और एक्स-आकार के टेललैंप्स के साथ दिखने में स्टाइलिश है. इसमें कॉर्नरिंग लाइट्स भी मिलती हैं जो कि एक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है. उच्च वैरिएंट में 12 इंच के अलॉय व्हील हैं. इसका व्हीलबेस 1300 मिमी है और इसकी लंबाई 1843 मिमी, चौड़ाई 717 मिमी और ऊंचाई 1188 मिमी है. ZX वैरिएंट में 731 मिमी की थोड़ी चौड़ी बॉडी है.

    Whats

    हीरो ज़ूम 110 के फीचर्स की सूची में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ पूरी तरह से डिजिटल कंसोल भी शामिल है. स्कूटर में i3s इंजन स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा.

    Whats

    स्कूटर उसी 110 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर द्वारा संचालित होता है जो मानक माइस्ट्रो को शक्ति प्रदान करता है. यह मोटर 7250 आरपीएम पर 8 बीएचपी की ताकत और 5750 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टार्क पैदा करती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल