carandbike logo

त्यौहारों के चलते होंडा कार इंडिया दे रही 4 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Car India Offers Massive Discounts During Festival Season
जापान की कंपनी सिविक और सीआर-वी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है और बाकी कारों पर भी कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. जानें कौन सर कार पर कितना डिस्काउंट?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 16, 2019

हाइलाइट्स

    त्यौहारों का सीज़न आ चुका है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियों ने बेहतरीन डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है, इसे वक्त भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को वैसे भी बिक्री में वासपी करने की नितांत आवश्यक्ता है. मारुति सुज़ुकी, ह्यूंदैई और टोयोटा की तर्ज़ पर होंडा कार इंडिया भी अपने ग्राहकों को कारों पर भारी छूट दे रही है. जापान की ये कारमेकर सिविक और सीआर-वी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है और बाकी कारों पर भी कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, इनमें कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली होंडा अमेज़ भी शामिल है जिसकी सिर्फ 1 लाख यूनिट ही कंपनी इस साल बेच पाई है.

    amazeहोंडा कार इंडिया अमेज़ के ग्राहकों को 42,000 रुपए तक बेनिफिट मुहैया कराएगी

    होंडा कार इंडिया अमेज़ के ग्राहकों को 42,000 रुपए तक बेनिफिट मुहैया कराएगी जिसमें 30,000 रुपए कार एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए एक्सटेंडेड वॉरंटी के शामिल हैं. अगर अपके पास एक्सचेंज के लिए कार नहीं है तो आपको इसकी जगह 16,000 रुपए कीमत वाला 3 साल का मेंटेनेंस प्रोग्राम उपलब्ध कराया जाएगा. होंडा जैज़ पर 25,000 रुपए कैश बेनिफिट और 25,000 रुपए एक्सचेंज बोनस मिल रहा है जिससे कुल डिस्काउंट 50,000 रुपए होता है. होंडा डब्ल्यूआर-वी पर भी 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. होंडा सिटी पर कंपनी ने कुल 62,000 रुपए की छूट दी है जिसमें 30,000 रुपए कैश बेनिफिट शामिल है.

    ये भी पढ़ें : भारत में टेस्टिंग के वक्त पहली बार दिखी नई जनरेशन 2020 होंडा सिटी

    दमदार ऑफर्स की बात करें तो होंडा बीआर-वी पर 1.10 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 33,500 रुपए कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 26,500 रुपए की एक्सेसरीज़ शामिल हैं. इस दशा में एक्सचेंज के लिए कार ना होने पर 33,500 रुपए कैश डिस्काउंट और 36,500 रुपए की एक्ससेरीज़ दी जाएंगी. होंडा सिविक पेट्रोल VCVT मॉडल पर कंपनी ने 2.5 लाख रुपए का आकर्षक कैश डिस्काउंट दिया है, उपरोक्त पेट्रोल वेरिएंट को छोड़कर कार के सभी डीजल मॉडल पर 25,000 रुपए एक्सचेंज बोनस मिलेगा. होंडा ने सबसे बड़ा डिस्काउंट सीआर-वी डीजल पर दिया है जो 4 लाख रुपए के कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराई गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल