carandbike logo

होंडा लीवो के एक साल पूरे, दो नए रंगों में भी उपलब्ध होगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Celebrates Livo First Anniversary With 2 New Colours
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की मशहूर 110सीसी प्रीमियम कम्यूटर बाइक होंडा लीवो ने एक साल पूरे कर लिए हैं।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2016

हाइलाइट्स

  • एक साल पूरे होने की खुशी में होंडा लीवो को दो नए रंगों में उतारा गया है।
  • अब तक इस बाइक के 2.5 लाख यूनिट बिक चुके हैं।
  • बाइक में 110सीसी का इंजन लगा है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की मशहूर 110सीसी प्रीमियम कम्यूटर बाइक होंडा लीवो ने एक साल पूरे कर लिए हैं। एक साल पूरे होने की खुशी में कंपनी ने होंडा लीवो के दो नए रंगों को बाज़ार में उतारा है। अब ये बाइक दो नए रंगों- इंपीरियल मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में भी उपलब्ध होगी।

होंडा ने लीवो के फर्स्ट एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) वाईएस गुलेरिया ने कहा, 'पिछले 12 महीनों में होंडा लीवो ने सफलतापूर्वक कारोबार किया है। पिछले एक साल में इस बाइक के 2.5 लाख यूनिट बिके हैं। अब होंडा लीवो अपने सेगमेंट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है। नए कलर ऑप्शन इस बाइक के यूथ अपील और स्पोर्टी कैरेक्टर को और मज़बूती देंगे।'
 
honda livo new colours 827x510

कंपनी ने होंडा ट्विस्टर को रिप्लेस करके होंडा लीवो को बाज़ार में उतारा था। लॉन्च के बाद से ही इस बाइक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने लगी थी। ये बाइक कंपनी के 'ड्रीम सीरीज़' के तर्ज पर तैयार की गई है लेकिन इसे स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है ताकि ये यंग कस्टमर्स को आकर्षित कर सके।

बाइक में 109.19सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी का पावर और 8.63Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये बाइक एथिलेटिक ब्लू मेटैलिक, पर्ल अमेज़िंग व्हाइट, सनसेट ब्राउन मेटैलिक और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। होंडा लीवो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,501 रुपये रखी गई है।
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल