carandbike logo

भारत के पश्चिमी रीजन में होंडा स्कूटर्स ने बेचे 1 करोड़ वाहन, बीते 3 साल में किया कमाल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Crosses 1 Crore Sales Milestone In Gujarat Goa And Maharashtra
HMSI ने कहा है कि वेस्टर्न रीजन में 50 लाख ग्राहकों का आंकड़ा छूने में कंपनी को 14 साल का समय लगा. टैप कर जानें हर सेकंड बिकती है एक टू-व्हीलर?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 21, 2018

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि पश्चिमी प्रांत में कंपनी ने बिक्री में भारी बढ़ोतरी दर्ज की है जिसमें गुजरात, गोआ और महाराष्ट्र जैसे राज्य आते हैं. कंपनी ने इस प्रांत में 2001 से लेकर अबतक 1 करोड़ वाहन बेच लिए हैं. इस स्टेटमेंट में HMSI ने कहा है कि इस प्रांत में 50 लाख ग्राहकों का आंकड़ा छूने में कंपनी को 14 साल का समय लग गया, लेकिन पिछले सिर्फ 3 साल में कंपनी ने अगले 50 लाख वाहन बेचे हैं. होंडा की मानें तो लगभग हर सेकंड भारत के पश्चिमी रीजन में एक ग्राहक होंडा टू-व्हीलर खरीदता है और यही जगह है जहां होंडा स्कूटर्स की सबसे ज़्यादा बिक्री होती है.
     
    jecrsdlg
    लगभग हर सेकंड भारत के पश्चिमी रीजन में एक ग्राहक होंडा टू-व्हीलर खरीदता है
     
    इस मौके पर बोलते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, "भारत के पश्चिमी रीजन में 1 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचकर हमें गर्व महसूस हो रहा है और हम अपने सभी ग्राहकों को धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने अपनी रोज़ाना की सवारी के लिए होंडा टू-व्हीलर को चुना है. हमारे ग्राहक होंडा वाहनों को पसंद करते रहें, इसीलिए हम अपने उत्पाद और सर्विस द्वारा ग्राहकों के लिए तत्पर हैं."

    ये भी पढ़ें : सड़क किनारे अब नहीं बिकेंगे बिना ISI मानक वाले हेलमेट, सरकार ने लगाई रोक
     
    HMSI के अनुसार पश्चिमी रीजन के टू-व्हीलर बाज़ार का 47 प्रतिशत मार्केट शेयर कंपनी के पास है और इनमें से 45 प्रतिशत स्कूटर्स गुजरात, गोआ और महाराष्ट्र में बिकी हैं , बाकी पूरे भारत में यह आंकड़ा 32 प्रतिशत है. 2016 में होंडा ने गुजरात के विट्ठलपुर में चौथा प्लांट तैयार कर लिया है जो दुनिया का सबसे बड़ा सिर्फ स्कूटर्स के उत्पादन का प्लांट है. होंडा ना सिर्फ भारत में सबसे ज़्यादा वाहन बेचने वाली कंपनी है, बल्की भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी भी बन गई है. पिछले महीने होंडा ने एक्टिवा-आई, एक्टिवा 125 और नवी को अपडेट करके लॉन्च किया है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल