होंडा की नई कारें जो इस साल हो सकती है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और अनुमानित कीमत

हाइलाइट्स
1. होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड

भारतीय बाज़ार में होंडा अकॉर्ड की एक बार फिर वापसी हो रही है। इस बार होंडा अकॉर्ड एक नए अवतार में नज़र आएगी। इस कार को हाइब्रिड इंजन से लैस किया जाएगा। टोयोटा कैमरी हाइब्रिड को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जिसके बाद होंडा भी भारत में एकॉर्ड हाइब्रिड को लेकर खासा गंभीर नज़र आ रही है।
होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड में 2-लीटर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा। कार में लगा पेट्रोल इंजन जहां 141 बीएचपी का पावर देगा वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार का इंजन 196 बीएचपी का पावर देगा। इस इंजन को इलेक्ट्रॉनिक सीवीटी से लैस किया गया है।
अनुमानित कीमत: 28-32 लाख रुपये
लॉन्च का अनुमानित समय: सितंबर 2016
2. होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट

होंडा की मशहूर हैचबैक कार ब्रियो भी इस साल एक नए अवतार में नज़र आएगी। जल्द ही होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट को बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट को 2016 इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में शोकेस किया गया था। होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट में नया बंपर, नया ग्रिल, 14-इंच एलॉय रिम्स और नया टेल लैंप लगाया गया है। इस कार में 1.2-लीटर, SOHC पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 87 बीएचपी का पावर और 109Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी से लैस किया गया है।
लॉन्च का अनुमानित समय: 2017 के पहली छमाही में
अनुमानित कीमत: 5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक
Last Updated on June 14, 2016