हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401, विटपिलेन 401 के भारत लॉन्च की जानकारी सामने आई
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो भारत में त्योहारों के सीज़न में 2020 हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 401 लॉन्च करने वाली है. नई मोटरसाइकिल को भारतीय बाज़ार में स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 लॉन्च करने के लगभग एक साल बाद पेश करने वाली है जिन्हें 2019 के इंडिया बाइक वीक में लॉन्च किया गया था. 401 ट्विन्स केटीएम 390 ड्यूक पर आधारित हैं और इनकी कीमतें 250 सीसी मोटरसाइकिल जैसे की तय की जाएंगी, नई मोटरसाइकिल की कीमतें केटीएम 390 ड्यूक जितनी ही होने का अनुमान है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में केटीएम 390 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत रु 2.58 लाख है.
आगामी हुस्क्वर्ना 401 ट्विन्स के साथ केटीएम 390 ड्यूक से लिया गया 373.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा जो 43.5 बीएचपी पावर और 37 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. कंपनी की 250 सीसी बाइक्स की तर्ज पर विटपिलेन 401 सुंदर दिखने वाली कैफे रेसर होगी, वहीं स्वार्टपिलेन 401 अर्बन स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल होगी. हमारा मानना है कि स्वार्टपिलेन 401 वायर-स्पोक व्हील्स, ज़्यादा सस्पेंशन ट्रैवल और बेहतर इलैक्ट्रॉनिक्स के चलते हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त होगी. विटपिलेन 401 के साथ वैश्विक रूप से वायर स्पोक व्हील्स दिए जाते हैं और भारत में भी इसे इन्हीं व्हील्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : BS6 बजाज डॉमिनार की कीमत ₹ 1,507 बढ़ी, जानें मोटरसाइकिल का नया दाम
दोनों बाइक्स को अलग किस्म की शानदा स्टाइल दी गई है जिससे सैगमेंट में ये दोनों मोटरसाइकिल अपनी अलग ही जगह बनाएंगी. अनुमान है कि 401 मॉडल्स और 250 मॉडल्स की डिज़ाइन लगभग समान ही होगी. दोनों मोटरसाइकिल के साथ गोल हैडलैंप, अलग-अलग किस्म के हैंडल और अलग अर्गोनॉमिक्स दिए जाएंगे, लेकिन बाइक के साथ लगभग एक जैसे फीचर्स कंपनी दे सकती है. इस साल हुस्क्वर्ना 401 ट्विन्स को मामूली बदलाव दिए गए हैं जिनमें पिछले हिस्से की 40 मिमी लंबी सब-फ्रेम, दूसरी डिज़ाइन की ग्रैब रेल्स और सीट के साथ नए रंग शामिल हैं. भारत में इन बाइक्स के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए जाएंगे.