हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.80 लाख
हाइलाइट्स
स्वीडन का मोटरसाइकल ब्रांड हुस्क्वार्ना मार्च 2020 में भारत में अपने पैर जमाने वाला है और कंपनी दो 250cc मोटरसाइकल - हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 लॉन्च करेगी. कंपनी ने आज इन दोनों बाइक्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है और यह भी बताया है कि देशभर में हुस्क्वार्ना शोरूम्स पर इन बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है. दोनों बाक्स की कीमत 1 लाख 80 हज़ार रुपए रखी गई है, बता दें कि ये कंपनी की ओर से इंट्रोडक्टरी कीमत है. दोनों बाइक्स केटीएम ड्यूक 250 पर आधारित हैं और इंजन भी समान ही लगाया गया है, इसके अलावा चेसिस भी केटीएम ड्यूक 250 से लिया जा सकता है. हुस्क्वार्ना इन दोनों बाइक्स को देशभर के 275 शहरों की 400 केटीएम डीलरशिप के ज़रिए इन बाइक्स को बेचेगी.
हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 में 248cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 9000 rpm पर 30 bhp पावर और 7500 rpm पर 24 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों हुस्क्वार्ना बाइक्स के साथ संभवतः 43mm का अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा. 250cc सैगमेंट में इन दोनों बाइक्स की जगह प्रिमियम है और इनकी कीमत केटीएम 250 ड्यूक से थोड़ी ज़्यादा होगी जो 2.25 लाख - 2.40 लाख के बीच अनुमानित है.
ये भी पढ़ें : 2020 TVS अपाचे RR 310 BS6 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 2.40 लाख
दोनों नई हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 बाइक्स को निओ-रेट्रो डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है. स्वार्टपिलेन 250 नाम का मतलब काला तीर है जो स्वीडिश भाषा से लिया गया है और इस बाइक को स्क्रैंबलर डिज़ाइन के साथ अधिक अपराइट स्टैंस दिया गया है जिसे डुअल स्पोर्ट टायर्स और सम्प गार्ड के साथ पेश किया गया है. विटपिलेन 250 का अर्थ स्वीडिश भाषा में सफेद तीर से है जिसे कैफे रेसर से प्रेरित डिज़ाइन पर बनाया गया है. बाइक के साथ रेट्रो स्टाइल का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है जिसकी अंडरपिनिंग्स केटीएम 250 ड्यूक से ली गई है और इसे ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है.