carandbike logo

ह्यून्दे ने भारत में पूरे किए 25 साल, अभी तक बनाईं 90 लाख से अधिक कारें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Completes 25 Years In India; Has Sold Over 9 Million Cars Since Inception
स्थापना के बाद से, कंपनी ने देश में 90 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की है, और 2020 तक, उसने भारत से लगभग 88 देशों को 30 लाख से अधिक कारों का निर्यात किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 17, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) इस साल भारतीय बाजार में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. कंपनी, जो दक्षिण कोरिया की ह्यून्दे मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, की स्थापना 6 मई 1996 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बुदुर के इरुंगट्टुकोट्टई में की गई थी. वर्तमान में, ह्यून्दे भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है और देश में यात्री कारों का सबसे बड़ा निर्यातक भी है. इसकी स्थापना के बाद से, कंपनी ने देश में 90 लाख से अधिक वाहन बेचे हैं, और 2020 तक, भारत से लगभग 88 देशों में 30 लाख कारों का निर्यात किया है.

    kab9hm5c

    बाज़ार में ह्यून्दे की सबसे ताज़ा पेशकश नई पीढ़ी की i20 है. 

    ह्यून्दे इंडिया ने सितंबर 1998 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में अपने प्लांट में कामकाज शुरू किया था जो कोरिया के बाहर कंपनी का पहला प्लांट था. भारत में कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला मॉडल प्रतिष्ठित हैचबैक, ह्यून्दे सैंट्रो थी, जिसने कई तरीके से देश में कंपनी के भविष्य को मज़बूत किया. बाद में, कंपनी ने गेट्ज़ के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में भी कदम रखा, जिसकी जगह कुछ सालों बाद i20 को लॉन्च किया गया. फिल्हाल क्रेटा और वेन्यू देश में कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारें बनी हुई हैं.


    यह भी पढ़ें: जनवरी 2021 में कारों की बिक्रीः ह्यून्दे इंडिया ने घरेलू बाज़ार में दर्ज की 24% बढ़त

    v7rt57o4

    क्रेटा देश में कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारें में से एक है. 

    वर्तमान में, ह्यून्दे मोटर इंडिया देश में कुल 11 मॉडल पेश करती है, जो एंट्री-लेवल सैंट्रो हैचबैक से शुरु होकर कंपनी की सबसे महंगी कार टूसॉन तक जाती है. कीमत की बात करें तो कंपनी की पूरी मॉडल रेंज की रु 4.67 लाख से शुरू होती है, और रु 27.33 लाख (सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल