carandbike logo

इंडिया बाइक वीक 2022 दिसंबर के पहले सप्ताह में गोवा में होगा आयोजित

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
India Bike Week Returns To Goa For 2022; Will Be Held In First Week Of December
इंडिया बाइक वीक का 2022 एडिशन तीन साल बाद गोवा में लौट रहा है, जिसका आखिरी एडिशन लोनावाला, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था. यह 2 और 3 दिसंबर, 2022 को आयोजित किया जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 13, 2022

हाइलाइट्स

    भारत का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल फेस्टिवल, इंडिया बाइक वीक (IBW) तीन साल के अंतराल के बाद इस साल गोवा में वापसी कर रहा है. इसे अंतिम बार 2019 में गोवा में आयोजित किया गया था, इंडिया बाइक वीक को 2020 में महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था, जबकि 2021 एडिशन लोनावाला, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था. यह इंडिया बाइक वीक का 7वां एडिशन होगा, जिसका पहला एडिशन 2013 में आयोजित हुआ था. इस साल का IBW 2 और 3 दिसंबर, 2022 को आयोजित किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें:  इंडिया बाइक वीक 2021: होंडा ने भारत में पेश की नई CB300R

    IBW

    2022 इंडिया बाइक वीक का आयोजन पेट्रोनास स्प्रिंटा के सहयोग से सेवंटी ईएमजी द्वारा किया जाएगा. बाइकिंग फेस्टिवल का उद्देश्य भारत में मोटो-संस्कृति, संगीत, भोजन, रेसिंग, शॉपिंग, एडवेंचर और बाइकर्स के मेल- मिलाप का शानदार अनुभव प्रदान करना है. कोविड-19 के कारण एक अंतराल के बाद गोवा लौटने वाले उत्सव में भाग लेने के लिए उत्साही लोगों के लिए प्रारंभिक बुकिंग अब खुली है. इस फेस्टिवल में किसी भी पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बाइकर्स के सबसे बड़े जमावड़े में से एक होने की उम्मीद है.

    Race

    कार्यक्रम के आकर्षण में 5 अलग-अलग रेसट्रैक, व्हीली प्रशिक्षण, रिंग ऑफ फायर, बाइकर्स मार्ट (इनडोर और आउटडोर एक्सपो), रेवमोटो स्टेज, बिग ट्रिप सेशन,  IBW प्रीवियस लव्ड गैराज, IBW सर्फ डे, IBW कलेक्टर्स शोकेस, क्लब विलेज और जेमिसन का हाउलिंग डॉग बार आदि  शामिल होंगे.

    Club

    IBW 2022 में द बिग फोर्कर्स मीट फेस्ट भी शामिल किया जाएगा, जो बारबेक्यू करने की कला को समर्पित है- गोवा चोरिज़ो से लेकर होल हॉग रोस्ट, थूक रोस्ट, फायर एंड मीट डिस्प्ले, चूर्रास्करिया, तवा और तंदूर - देश के बेस्ट 5 शेफ द्वारा तैयार किया जाएगा.

    अर्ली बर्ड पास 16 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध हैं व्यक्तिगत सवारों के लिए रु.2,300  और  25+ सदस्यों वाले क्लब के लिए प्रति व्यक्ति रु.2,600  है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल